गिरिडीह: तिसरी खिड़किया मोड में घर के अंदर था विस्फोटकों का गोदाम, बेवजह चार लोगों की चली गयी जान

तिसरी पुलिस स्टेशन एरिया के खिड़किया मोड़ स्थित बुधन राय के घर पर पर अवैध विस्फोटकों का गोदाम था। विस्फोटकों के विस्फोट करने से शनिवार की रात घर जमींदोज हो गया जिसमें में बुधन राय की पत्नी, बहू एवं दो पोतों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में घर में विस्फोटक भंडारण किये जाने का खुलासा हुआ है।

गिरिडीह: तिसरी खिड़किया मोड में घर के अंदर था विस्फोटकों का गोदाम, बेवजह चार लोगों की चली गयी जान
  • पूना यादव घर को किराये पर लेकर करता था विस्फोटकों का भंडारण 

गिरिडीह। तिसरी पुलिस स्टेशन एरिया के खिड़किया मोड़ स्थित बुधन राय के घर पर पर अवैध विस्फोटकों का गोदाम था। विस्फोटकों के विस्फोट करने से शनिवार की रात घर जमींदोज हो गया जिसमें में बुधन राय की पत्नी, बहू एवं दो पोतों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में घर में विस्फोटक भंडारण किये जाने का खुलासा हुआ है।

तिसरी के खिरोध गांव निवासी पूना यादव ने बुधन राय के आवास को किराये पर लेकर विस्फोटकों का गोदाम बनाया था। पूना यादव अवैध पत्थर एवं माइका माइंस में विस्फोटकों की सप्लाई करता था। वह यहीं से वह तिसरी एवं गावां के खदानों में विस्फोटकों की सप्लाई रता था। घटना के बाद पूना यादव फरार है।पुलिस ने सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। 

एक्स एमएलए ने सख्ती से पूछताछ तो हुआ खुलासा

एक्स माले विधायक राजकुमार यादव ने रविवार को बुधन राय से जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा किया। विस्फोट मेंभुखली देवी, उसकी बहू सुनीता देवी, सुनीता देवी के पांच साल का पुत्र अंकित कुमार एवं एक माह के नवजात पुत्र की मौत हो गई थी। विस्फोट में बुधन राय का पूरा घर जमींदोज हो गया था। इस हादसे में बुधन राय एवं उसके बड़े बेटे का पुत्र रोहित राय बाल-बाल बच गया था। रोहित राय ट्यूशन पढ़ने के लिए जबकि बुधन राय शौच के लिए बाहर गया था।
बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, सीएम से की हाइलेवल जांच की मांग

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गिरिडीह जिले के तिसरी खिड़किया मोड़ का दौरा किया। मरांडी ने बुधन राय से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही घटना की हाइलेवल जांच कराने की मांग सीएम से की।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर विस्फोट का नहीं लगता है।