गिरिडीह: चैरिटेबल ट्रस्ट में सुपरवाइजर बनाकर महिलाओं से एक करोड़ की ठगी, बेंगाबाद का सुल्तान अंसारी अरेस्ट

चैरिटेबल ट्रस्ट में महिला व युवतियों को कथित सुपरवाइजर बनाकर 1200 युवती व महिलाओं से एक करोड़ की ठगी के आरोपी बेंगाबाद निवासी सुल्तान अंसारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

गिरिडीह: चैरिटेबल ट्रस्ट में सुपरवाइजर बनाकर महिलाओं से एक करोड़ की ठगी, बेंगाबाद का सुल्तान अंसारी अरेस्ट
  • गिरिडीह में 1200 महिलाओं व युवतियों से की एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी
  • नोबेल चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर करता था ठगी,पुलिस ने हजारीबाग ओकनी मुहल्ला से दबोचा
  • महिलाओं से 5000 से 15000 तक वसूले
  • सुपरवाइजर पोस्ट पर 7500 रुपये मंथली सैलरी पर किया बहाल

गिरिडीह। चैरिटेबल ट्रस्ट में महिला व युवतियों को कथित सुपरवाइजर बनाकर 1200 युवती व महिलाओं से एक करोड़ की ठगी के आरोपी बेंगाबाद निवासी सुल्तान अंसारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सुल्तान को हजारीबाग ओकनी मुहल्ला से दबोचा गया है। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस उसे जेल भेज दी है। 

हजारीबाग में बढ़ा रहा था नेटवर्क

बेंगाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के तेलोनारी गांव निवासी वकील अंसारी का पुत्र शातिर ठग मो सुल्तान अंसारी हजारीबाग में अपना नेटवर्क बढ़ा रहा था। गिरिडीह पुलिस पिछले कई महीनों से सुल्तान की तलाश कर रही थी। लौहसिंघना थाना प्रभारी निशि कुमारी और पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से ओकनी मुहल्ला में शनिवार की देर रात रेड कर सुल्तान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। सुल्तान के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही ठगी की शिकार युवतियों और महिलाओं ने रविवार को पचंबा थाना पहुंचकर हंगामा किया। पीड़ित महिलाओं व युवतियों ने कहा कि पिछले वर्ष नोबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. सुल्तान अंसारी ने उनलोगों को सुपरवाइजर के पद पर 7500 रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर बहाल किया था। नौकरी देने के एवज में किसी से पांच हजार तो किसी से 15 हजार रुपये तक की वसूली की थी।
महिलाओ ने आरोप लगाया कि सुल्तान ने सभी सुपरवाइजर को 40 शिक्षक खोज कर ट्यूशन करने को कहा था। सभी शिक्षकों को प्रत्येक माह प्रति शिक्षक 1300 से 5200 रुपये तक मानदेय देने की बात कही थी। महिलाओं ने बताया कि उन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षक बहाल किया। शिक्षक शिक्षण कार्य करते रहे, लेकिन लगभग सात माह बीत जाने के बाद भी किसी को मानदेय नहीं मिला। उनलोगों को 11 माह से वेतन भुगतान किया नहीं किया गया। भुगतान को लेकर सुल्तान से बात की जाती तो वह हर बार टाल-मटोल करता रहा। लगभग सात माह पूर्व सुल्तान अचानक गायब हो गया।
ठगी की शिकार महिला व युवतियों ने सुल्तान के खिलाफ पचंबा थाना में एफआइआर दर्ज कराया था। आरोप है कि सुल्तान ने इस तरह से जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली लगभग 1200 महिलाओं व युवतियों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।