गैंग्स ऑफ वासेपुर: 40 साल से मिल रही है ऐसी धमकी, पर कुछ नहीं होने वाला: फहीम खान

गैंग्स ऑफ वासेपुर के बॉस फहीम खान अपनी  छोटी बेटी जन्नत खानम की शादी में शामिल होने के बाद फहीम खान को पुलिस टीम के साथ धनबाद से होटवार जेल पहुंच गया। दो दिनों की रिमांड पर आये फहीम रांगाटांड़ स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पुलिस वालों के प्रति आभार जताया।

गैंग्स ऑफ वासेपुर: 40 साल से मिल रही है ऐसी धमकी, पर कुछ नहीं होने वाला: फहीम खान
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के बॉस फहीम खान अपनी  छोटी बेटी जन्नत खानम की शादी में शामिल होने के बाद फहीम खान को पुलिस टीम के साथ धनबाद से होटवार जेल पहुंच गया। दो दिनों की रिमांड पर आये फहीम रांगाटांड़ स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पुलिस वालों के प्रति आभार जताया। उसने कहा कि वह सभी पुलिसवालों के प्रति एहसानमंद है, जिन्होंने उसकी बेटी की शादी में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी।

कानून ने बड़े-बड़े सूरमाओं का घमंड चूर किया है, उसका भी करेगा
उल्लेखनीय है कि फहीम के भांजे प्रिंस खान ने ही उसे शादी समारोह में ही मारने की धमकी दी थी। प्रिंस खान बार-बार वीडियो जारी कर फहीम के पूरे परिवार को नई-नई धमकियां देता रहता है, लेकिन फहीम ने उसे तवज्जो नहीं दिया। बिना प्रिंस खान का नाम लिए उसने कहा कि 40 साल से उसे ऐसी धमकी मिल रही है, लेकिन कुछ नहीं होने वाला। उसने कहा कि अब जो होना है, वह पुलिस देखेगी। गांव के लोग देखेंगे। फहीम ने कहा कि हर धमकी का जवाब पुलिस के पास है। पुलिस ही उसे माकूल जवाब देगी। कानून ने बड़े-बड़े सूरमाओं का घमंड चूर किया है, उसका भी करेगा। फहीम खान के अलावा धनबाद पुलिस को भी चुनौती दिए जाने के सवाल पर उसने कहा कि उससे पहले भी कई लोगों ने चुनौती दी थी, लेकिन क्या अंजाम हुआ; यह सभी जानते हैं।
बाप वापस लौटा जेल, रुख्सत हो गई जन्नत

फहीम को लेकर पुलिस होटवार जेल के लिए निकली और उधर बेटी जन्नत खानम भी अपने शौहर सय्यद मोहम्मद समीर के साथ अपनी ससुराल के लिए रवाना हो गई। समारोह में फहीम के घर वालों ने भी पुलिस का पूरा सहयोग किया। सामूहिक प्रयास से शादी धूमधाम से संपन्न हो गई। फहीम के पैरोल पर आने और प्रिंस खान की लगातार धमकियों की वजह से पुलिस को वासेपुर में टकराव और गैंगवार की आशंका थी। लेकिन शादी के साथ ही पुलिस की चिंता भी दूर हो गई। 

फहीम नहीं जा सका घर, रेलवे क्लब में ही वाइफ से मिला 
होटवार जेल रवानगी से पूर्व फहीम खान ने अपनी नाइफ रिजवाना परवीन से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर पुलिस ने फहीम की वाइफ को रांगाटांड़ स्थित रेलवे क्लब ही बुला लिया। वहीं एक कमरे में दोनों की कुछ देर तक बातचीत हुई। इसके बाद पुलिस फहीम को लेकर होटवार के लिए रवाना हो गई।फहीम खान की पुत्री जन्नत खानम की जब तक शादी हुई, घर-परिवार के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी चौकस रहे। वहीं फहीम खान को भी इस पूरे पैरोल अवधि में एक सेकेंड के लिए भी वासेपुर के कमर मखदुमी रोड स्थित उसके घर जाने की इजाजत नहीं मिली। फहीम खान की छोटी बेटी जन्नत खानम की शादी वासेपुर में ही रहने वाले सय्यद मोहम्मद समीर के साथ हुई। पेशे से समीर इंजीनियर है। निकाह की सारी रस्म रात 9:30 बजे रेलवे ऑफिसर्स क्लब में हुई। केवल फहीम के नजदीकी रिश्तेदार ही निकाह मे शामिल हुए।
सागिर मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहा है फहीम
हाईकोर्ट के आदेश पर दो दिनों के लिए बाहर निकला था फहीम वासेपुर का डॉन कहलाने वाला फहीम खान पिछले 13 साल से सागिर हत्याकांड में जेल है। उसने अपने बेटे-बेटी की शादी के लिए सरकार से पैरोल मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने बेटे की शादी में शामिल होने की इजाजत तो नहीं दी, लेकिन बेटी जन्नत खानम की शादी से पहले पैरोल मंजूर कर ली। 10 मई की रात जन्नत की शादी हुई। 11 को वह रुख्सत हो गई। झारखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार पांच मई को फहीम की याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश पारित किया था।फहीम पूर्व में जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद था, लेकिन दो माह पूर्व ही उसे रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया गया है। सागिर हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है।