अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में लांच करने के नाम पर 40 लाख की ठगी, मुंबई के सौविक दास गुप्ता के खिलाफ FIR

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में लांचिंग करने के नाम पर सरायढेला कुसुम विहार निवासी रियल एस्टेट बिजनसमैन सह फिल्म प्रोड्युसर राजेश सिंह से 40 लाख रूपये ठगी कर ली गयी है। फिल्म में राजेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को लांच करने की बात कही गयी थी।  राजेश ने सरयढेला पुलिस स्टेशन में सौविक के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में लांच करने के नाम पर 40 लाख की ठगी, मुंबई के सौविक दास गुप्ता के खिलाफ FIR
  • धनबाद के फेमस रियल एस्टेट बिजसमैन और फिल्म प्रोड्युसर राजेश सिंह से हुई ठगी

धनबाद। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में लांचिंग करने के नाम पर सरायढेला कुसुम विहार निवासी रियल एस्टेट बिजनसमैन सह फिल्म प्रोड्युसर राजेश सिंह से 40 लाख रूपये ठगी कर ली गयी है। फिल्म में राजेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को लांच करने की बात कही गयी थी।  राजेश ने सरयढेला पुलिस स्टेशन में सौविक के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।

बिहार: अनलॉक-8 में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, बारात, जुलूस और डीजे पर बैन लागू रहेगी
यह है मामला
राजेश सिंह ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि उनका बेटा अभिषेक मुंबई में रहकर एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहा है। बकौल राजेश जून 2021 में उनकी पहचान मुंबई के रहने वाले कथित रूप से अपने आप को फिल्म प्रोड्यूसर बताने वाले सौविक दास गुप्ता से हुई। इस क्रम में उन दोनों के बीच कई बार मोबाइल से बातचीत हु। वह दो बार मुंबई और कोलकता जाकर सौविक दासगुप्ता से मिले। सौविक ने राजेश को अपना विजिटिंग कार्ड देकर कहा कि वो फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उनकी कंपनी का नाम इंडो ओसिडेंटल सेमबोसिस हैं। 

दो करोड़ में फिल्म लॉचिंग की थी बात
FIR के अनुसार सौविक दासगुप्ता ने राजेश सिंह को बताया कि उनके ऑफिस का पता अंधेरी मुंबई है। वह इस कंपनी के चैयरमैन हैं. जब सौविक दासगुप्ता को इस बात की जानकारी हुई कि राजेश बेटा भी सिनेमा में एक्टिंग करने कि रूची रखता है तो वह नाना प्रकार के लुभावनी बातें करने लगे। राजेश सिंह को आश्वासन दिया कि अगर मैं उन्हें दो करोड़ रूपया दे दूं तो मेरे बेटे अभिषेक कुमार को अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में बहुत ही अहम रोल करने का अवसर दे कर लंच करेंगे। अपने नई फिल्म जिसका तथाकथित नाम ( दिल उसपे फिदा है) बताया। सौविक ने यह भी कहा की इस अमिताभ बच्चन के लीड रोल वाले सिनेमा में वह अपनी बेटी को भी मेरे बेटे के अपोजिट में काम करवायेंगे।

झूठे आश्वासन देकर जाल में फंसाया

राजेश सिंह नेे सौविक के झूठे आश्वासन में आकर पिल्म प्रोड्युस करने में सहमति जतायी। जून 2021 के महीने मे सौविक दासगुप्ता ने अपने बेटी के साथ राजेश के बेटे अभिषेक कुमार का अपने संरक्षण उपस्थिति एवं दिशा- निर्देश के अनुसार मुंबई में एक दिन फोटो शूट करवाया। कहा कि सिनेमा में काम करने से पहले यह अति आवश्यक हैं। ऐसा कर सौविक ने राजेश को और विश्वास में ले लिया। सौविक ने राजेश से दो करोड़ रूपया अपने बैंक अकाउंट में डालने का दबाव बनाने लगा। राजेश ने कई बार सौविक से कहा कि अमिताभ बच्चन साहब कि रजामंदी पत्र या दस्तावेज मुझे दिखा दें। वह बहाना बनाकर टालता रहा।  कहा कि उनसे मुलाकात हो गयी हैं और उन्होनें इस फिल्म को करने की हामी भर दी है।

40 लाख लेकर करने लगे आनाकानी, धमकी, अब मांग रहे हैं साढ़े चार करो़ड़
राजेश सिंह ने अपनेबैंक अकाउंट से 12 जुलाई 2021 को 20 लाख रुपये सौविक दासगुप्ता के फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के अकाउंट में  ट्रांसफर किया। दुबारा 13 जुलाई 2021 को 20 लाख ट्रांसफर किया। सौविक दासगुप्ता ने राजेश सिंह के बेटे अभिषेक कुमार से तथाकथित फिल्म ' दिल उसपे फिदा है के संबंध में एग्रीमेंट भी साईन करवाया। 40 लाख रूपया देने के बाद भी प्रस्तावित फिल्म बनने से संबंधित कोई प्रगति व कोई दस्तावेज नहीं देखा जिससे ये पता चले कि अमिताभ बच्चन कभी भी इस प्रस्तावित फिल्म के अंग है। इसके बाद राजेश ने  सौविक दासगुप्ता से अपने रूपये की मांग करना शुरू कर दिया। इससे सौविक उनपर भड़क गये। गाली गलौज देकर कहने लगे कि मैं दो करोड़ तो लूंगा। और साढ़े चार करोड़ रूपये रंगदारी देना होगा। इसके बाद ही वहह फिल्म बनाने पर विचार कर सकते हैं।
इसके बाद राजेश सिंह को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गयी है। सौविक अब और चार साढ़े चार करोड़ रूपया जबरन वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं। रादेश ने जब सौविक दासगुप्ता से कहा कि अगर वो मेरा पैसा नहीं लौटाते है तो मैं कानून का सहारा लूंगा, तो उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को ही उलटा धमकी दी। कहा कि परिणाम अच्छा नहीं होगा। जान मारकर तुम्हारे बेटे को गायब कर दूंगा।