Evening news diary-9 December: हर्ष फायरिंग, पुलिसकर्मियों की बस एक्सीडेंट, डिक्की से 4.50 लाख रुपये उड़ाये, शराब पकड़ाया, चोरी ,अन्य

1. मुजफ्फरपुर: रिसेप्शन में मुखिया पति ने की हर्ष फायरिंग

मुजफ्फरपुर: रिसेप्शन में मुखिया पति ने की हर्ष फायरिंग

मुजफ्फरपुर। अहियापुर के सहबाजपुर पंचायत के मुखिया पति मो. इनायत  ने एक रिशेप्शन में हर्ष फायरिंग की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आठ दिसंबर की रात का है। इस वीडियो को एक पैक्स अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए डीएम एसएसपी से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।उन्हें ट्विटर पर टैग भी किया है। 

वीडियो सिर्फ सार सेकेंड का है। इससे साफ पता चल रहा है कि यह किसी पार्टी का है। काफी संख्या में लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं। इसी दौरान मुखिया पति रिवॉल्वर को आसमान की तरफ करके कई राउंड फायरिंग करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक भी पहुंच है। एसएसपी कहा कि वीडियो का सत्यापन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

2. खगड़िया: डिवाइडर से टकराकर पलटी पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस, 17 घायल

खगड़िया: डिवाइडर से टकराकर पलटी पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस, 17 घायल

पटना। बिहार विशेष सहायक पुलिस बल (बीएसएपी) को ले जा रही बस खगड़िया के एक गांव में डिवाइडर से टकराकर पलट गयी है। इस एक्सीडेंट में 17 ट्रेनी कांस्टेबल सड़क हादसे में घायल हो गये हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है।

खगड़िया के एसपी अमितेश कुमा ने बताया कि बीएसएपी जवान वीआईपी ड्यूटी खत्म करने के बाद मुंगेर से दरभंगा जा रहे थे। उन्हें ले जा रही बस पसरहा पुलिस स्टेशन एरिया एनएच-31 पर बगुलवा-ढाला के पास पलट गई।  मुंगेर के तारापुर में सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर आठ दिसंबर को कांस्टेबलों को तैनात किया गया था। घायलों में कुंदन कुमार और लाल बहादुर नाम के दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है। एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को इलाज के लिए भेजा। घायल कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अनिल, संजय कुमार, विजय चौरसिया ने बताया कि वे सभी दरभंगा बीएसएपी की 13वीं बटालियन के हैं और उन्हें सीएम की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था।

3. बोकारो: आरपीएफ ने शराब तस्कर लालू यादव को हटिया-पटना एक्सप्रेस से पकड़ा

बोकारो: आरपीएफ ने शराब तस्कर लालू यादव को हटिया-पटना एक्सप्रेस से पकड़ा

 बोकारो। बिहार में शराब बंदी को देखते हुए झारखंड से शराब का ले जाने के लिए लोग रेल को माध्यम बना रहे हैं। हटिया-पटना ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या-8 में शराब लेकर बिहार जा रहे दो लोगों को बोकारो रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनमें रांची निवासी लालू यादव व शिवपुजन गुप्ता शामिल है। शिव पूजन गुप्ता व लालू यादव दोनों टीपुदाना थाना क्षेत्र रांची के निवासी है। बैग में शराब लेकर पटना जा रहे थे।

रांची की ट्रेन एस्कार्टिंग टीम एएसआइ डीके सिंह के नेतृत्व में कोच की जांच कर रही थी। ट्रेन की जांच के दौरान एक लावारिस बैग कोच संख्या एस-8, सीट नं. 54 के पास पाया गया। लावारिस बैग के संबंध में आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की लेकिन किसी ने उसके बारे में जानकारी नहीं दी। जब पूरी तरह से जांच की गई कि दो लोग डिब्बे में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।पूछताछ और उनके सामान की जांच करने पर एस्कॉर्ट पार्टी को तीन और बैग शराब की बोतलों से भरे हुए उनके पास से मिले। तीनों बैग में 103 बोतल शराब मिली। इनमें 69 ओल्ड हैबिट व्हिस्की, 10 किंग रॉयल व्हिस्की, 24 ब्लू रॉक व्हिस्की को जब्त किया गया। जब्त तीन बैग में शराब के साथ बोकारो आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया गया। दोनों ने बताया कि यह शराब बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे थे।

4. औरंगाबाद: दुकान के बाहर बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 4.50 लाख रुपये उड़ाये

औरंगाबाद: दुकान के बाहर बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 4.50 लाख रुपये उड़ाये

औरंगाबाद। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के महाराजगंज रोड में आइडीबीआइ बैंक के समीप तीनउच्चकों ने गुरुवार को बाइक की डिक्की तोड़कर चार लाख 50 हजार रुपये चुरा लिए।ओबरा पुलिस स्टेशन एरिया के अरंडा गांव निवासी राइस मिल मालिक रवींद्र सिंह का पुत्र अमित कुमार उर्फ गोलू आइडीबीआइ बैंक से पैसा निकालकर इंडिया नंबर-वन एटीएम में डालने जा रहा था। बैंक से पैसा निकालकर बाइक की डिक्की में रख लिया था। बैंक के आगे पेट्रोल पंप के पास स्थित हार्डवेयर दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर राइस मिल का सामान खरीदने लगा तभी उच्चकों ने डिक्की का ताला तोड़कर पैसा चुरा लिया।हार्डवेयर दुकान से गोलू बाइक के पास लौटा तो डिक्की खुला देख अवाक रह गया। डिक्की में रखा रुपये गायब हो गया था। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। एसडीपीओ गौतम शरण ओमी एवं नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा।  फुटेज में बाइक से रुपये निकालते अपराधी देखे जा रहे हैं परंतु उनका चेहरा साफ नहीं आ रहा है।

5. धनबाद: धनसार में शादी समारोह में जमकर मारपीट, एक जख्मी

धनबाद: धनसार में शादी समारोह में जमकर मारपीट, एक जख्मी

धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के दुहाटांड के एक शादी समारोह में डीजे में डांस करने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में कइयों को चोट लगी है।इसमें समीर नामक युवक घायल हुआ है। उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को सुजीत कुमार व राहुल कुमार कोगिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि समीर कैटरिंग का काम करता है। वह एक जगह से  कैटरिंग का काम खत्म करके वापस लौट रहा था। दुहाटांड वन काली उसके मुहल्ले में एक दूसरी शादी हो रही थी। समीर शादी में घुसकरडीजे पर डांस करने लगा। इस दौरान वहीं के एक युवक से उसकी मारपीट शुरु हो गयी। समीर के साथ खड़े युवक भाग गये।दूसरे पक्ष के लोगों ने समीर की लाठी -डंडे से जम कर धुलाई कर दी।

6. धनबाद: बीसीसीएल से रिटायर्ड अफसर के चोरी

धनबाद: बीसीसीएल से रिटायर्ड अफसर के चोरी

धनबाद। टाउन एरिया में हाल के दिनों में लगतार चोरी घटनाएं हो रही है। तीन दिन में तीसरी चोरी की घटना हो चुकी है। चोरों ने धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के पाल नगर में बीसीसीएल के रिटायर्ड अफसर नागेंद्र साव के घर को निशाना बनाया है। नागेंद्र साव पिछले 25 दिनों से अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए हैदराबाद गये हुए है। चोरी की सूचना उन्हें दे दी गयी है।चोरों ने  घर में रखे सभी अलमीरा तोड़ दिए हैं। घर का सारा समान भी तितर -बितर कर दिया है। गृहस्वामी के लौटने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का मूल्यांकन हो सकेगा। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है।