57 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO कहा- हॉस्पीटल्स में बढ़ेगी पेसेंट की संख्या

WHO कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 57 देशों में पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना से मौतें और हॉस्पीटल में एडमिट होने वाले पेसेंट की संख्या बढ़ने की संभावना है।

57 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, WHO कहा- हॉस्पीटल्स में बढ़ेगी पेसेंट की संख्या

जेनेवा। WHO कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 57 देशों में पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना से मौतें और हॉस्पीटल में एडमिट होने वाले पेसेंट की संख्या बढ़ने की संभावना है। 

नई दिल्ली: 14 महीने बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर से शुरू होगी घर वापसी, उखड़ने लगे टेंट
डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को अपने साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि करीब दो हफ्तों में ही नया वेरिएंट 57 देशों तक पहुंच चुका है। अधिकतर केस उन लोगों में मिले हैं, जो विदेश से लौटे हैं। ओमीक्रोन के कारण होने वाली बीमारी की गंभीरता का आकलन करने के लिए और अधिक डेटा की आवश्यकता है। एजेंसी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यूरोपीय देशों में कोविड से मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यह जरूरी है कि टीकाकरण की रफ्तार तेज की जाए। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन ने हालात और ज्यादा चिंताजनक बना दिए हैं।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फाइजर ने कहा कि उसके कोविड-19 टीके की एक बूस्टर खुराक नए वैरिएंट से रक्षा कर सकती है, भले ही शुरुआती दो खुराक का प्रभाव काफी कम नजर आए। फाइजर और उसके सहयोगी बायोएनटेक ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में दिखा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ एक बूस्टर डोज ने तथाकथित तटस्थ एंटीबॉडी के स्तर को 25 गुना बढ़ा दिया है।