Evening news diary-6 November: अमेरिका मेंआठ की मौत,रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट,तालिबान, अंबानी, मर्डर, युवती ,एक्सीडेंट, क्रिमिनल अरेस्ट, अन्य

1. अमेरिका: ट्रैविस स्कॉट में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भगदड़,आठ लोगों की मौत, 300 घायल

अमेरिका: ट्रैविस स्कॉट में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भगदड़,आठ लोगों की मौत, 300 घायल

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई। तीन सौ से अधिक लोग घायल हैं। एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान ज्यादातर लोग फ्रंट गेट की ओग भागने लगे, जिससे यह हादसा हुआ। 17 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पीटल गया है। इस इवेंट में लगभग 50 हजार लोगों ने भाग लिया था। भगदड़ में लगभग 300 लोगों को चोट पहुंची है।

2. चीन ने तीन नये रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किये

 चीन ने तीन नये रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किये

बीजिंग। चीन ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से तीन नये रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। याओगन-35 फैमिली से जुड़े उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-2 डी कैरियर रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया, जो कि सही तरीके से प्लान्ड ऑर्बिट में प्रवेश किया। यह लॉन्च लॉन्ग मार्च सीरीज कैरियर रॉकेट्स के लिए 396वें मिशन की तैयारी को दर्शाता है। मार्च 2019 में चीन के लॉन्ग मार्च ने एक नए कम्युनिकेशन सैटेलाइट को ऑर्बिट में पहुंचाकर अपना 300वां लॉन्च सफलतापूर्वक पूरा किया था।

3. अफगानिस्तान: तालिबान ने महिलाओं को सहायता कर्मियों के तौर पर काम करने पर रोक लगाई

अफगानिस्तान: तालिबान ने महिलाओं को सहायता कर्मियों के तौर पर काम करने पर रोक लगाई

काबुल। तालिबान ने अफगान महिलाओं को सहायता कर्मियों के तौर पर काम करने पर रोक लगा दी है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि इससे अफगानों तक बेहद जरूरी जीवनरक्षक सहायता नहीं पहुंच पा रही है। इसका महिलाओं और लड़कियों पर ज्यादा असर पड़ रहा है। ह्यूमन राइट्स वॉच में महिला अधिकार सहायक निदेशक हीथर बर्र ने मांग की है कि यह पाबंदी जल्द हटाई जानी चाहिए। 34 प्रांतों में से केवल तीन ने आधिकारिक तौर पर महिला वर्कर्स को काम करने की इजाजत दी है।

4. रेलवे ने लदान में दर्ज की 21% की वृद्धि

रेलवे ने लदान में दर्ज की 21% की वृद्धि

नई दिल्ली। उत्तर मध्य रेलवे ने अक्टूबर माह के अंत तक, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अपने प्रारंभिक माल लदान में 20.94 % की वृद्धि दर्ज की। राजस्व आय की दृष्टि से इसी अवधि में 15.41 % की वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान कुल 10.49 मिलियन टन लदान किया, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि के दौरान 8.678 मिलियन टन का लदान किया गया था। इस अवधि के दौरान इस आउटवर्ड लोडिंग से 1064.97 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित किया गया। 

5. उत्तर प्रदेश: लखनऊ में अनशन पर बैठे विधायक का हाथ बांधकर ड्रिप लगाई

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में अनशन पर बैठे विधायक का हाथ बांधकर ड्रिप लगाई

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में  गांधी प्रतिमा के पास तीन दिन से अनशन कर रहे अमेठी की गौरीगंज एमएलए राकेश प्रताप सिंह को शुक्रवार रात पुलिस जबरन उठाकर हॉस्पीटल पहुंचा दी। एमएलए को हॉस्पीटल में ले जाकर हाथ बांधकर ड्रिप लगाई गई है। एमएलए अपने क्षेत्र की दो जर्जर सड़कों का दोबारा निर्माण नहीं होने से नाराज होकर अनशन पर थे। एमएलए का कहना है कि जनता के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। एमएलए खुद को हटाने और अस्पताल में ड्रिप लगाने की हर गतिविधि की जानकारी सोशल मीडिया पर अपडेट कर रहे हैं। 

6. मुंकेश अंबानी फैमिली के ब्रिटेन में बसने की खबरों को कंपनी ने बताया गलत

 मुंकेश अंबानी फैमिली के ब्रिटेन में बसने की खबरों को कंपनी ने बताया गलत

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने लंदन के स्टोक पार्क में 592 करोड़ रुपये की लागत से 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इस रिजॉर्ट में 49 बेडरूम भी हैं। अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार मुकेश अंबानी ने बर्किंघमशायर में स्टोक पार्क के पास मौजूद यह जमीन खरीदी है। यह खबर सामने आई कि अंबानी यहां रह भी सकते हैं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसका खंडन कर दिया। 

7. बिहार: बेगुसराय में जुआ खेलने के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर मर्डर

बिहार: बेगुसराय में जुआ खेलने के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर मर्डर

बेगूसराय। लोहिया नगर ओपी के बाघी में गुरुवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान दो लोगों की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये हैं। मृतकों में सिंघौल ओपी एरिया के नागदह निवासी पंकज कुमार और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित खोकसाहा निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। संतोष कुमार पिछले तीन वर्षों से बेगूसराय में ही रहते थे।

बाघी निवासी प्रेम कुमार बाबुल और मुरारी कुमार का इलाज अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पीटल में चल रहा है। गोलीबारी में दो और युवक घायल बताये जा रहे हैं, लेकिन उसके संबंध में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  नौ गोलियां बरामद की। बताया जा रहा है कि बाघी ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित गाछी में बदमाशों के दो गुट जुआ खेल रहे थे। इसमें भारी भीड़ जुट गयी।जुआ खेलने के दौरान दोनों गुटों में भिड़ंत हो गयी। इसके बाद जुआ खेलने वालों ने कुछ और बदमाशों को बुलाया। विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये। अहले सुबह हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

8. सीतामढ़ी: मेले से लौटते वक्त एक्सीडेंट में मामा-भांजा की मौत, कार-बाइक में टक्कर

सीतामढ़ी: मेले से लौटते वक्त एक्सीडेंट में मामा-भांजा की मौत, कार-बाइक में टक्कर

सीतामढ़ी। सोनबरसा पुलिस स्टेशन एरिया के फतहपुर गांव NH-77 के पास कार और बाइक में टक्कर में मामा-भांजा की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक हवा में उछलकर कार में घुस गया। दूसरा युवक पहिए के नीचे आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भांजा अपने मामा के यहां से मेला देखकर घर लौट रहा था।कार ड्राइवर की हालत गंभीर है। 
मृतकों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ गांव निवासी जयशंकर राम के पुत्र शिवनंदन कुमार और मझुलिया गांव निवासी नरेश मंडल के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। जख्मी कार चालक सुबोध कुमार कन्हौली थाना क्षेत्र के परसा का रहने वाला है। उसको सदर अस्पताल रेफर कर दिया।कार का चालक सीतामढ़ी से कन्हौली जा रहा था। वहीं, बाइक सवार दोनों युवक सोनबरसा की तरफ से पंथपाकर जा रहे थे।

9. भुवनेश्वर से कानपुर जा रही युवती पटना में बेहोशी हालत में मिली

भुवनेश्वर से कानपुर जा रही युवती पटना में बेहोशी हालत में मिली

पटना। ओडिशा के भुवनेश्वर से उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर किसी ट्रेन से जा रही युवती राजधानी पटना में आर्ट कॉलेज के पास से नग्न अवस्था में मिली है। लोकल लोगों की सूचना पर बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने उसे हॉस्पीटल पहुंचाया था। इसके बाद मामला महिला थाना को ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ओडिशा निवासी 27 वर्षीय युवती शुक्रवार को ट्रेन से भुवनेश्वर से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान वह पटना जंक्शन पर पानी लेने उतरी थी। रात लगभग10 बजे यह युवती बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित आर्ट कालेज के समीप बेहोश पड़ी मिली थी। हॉस्पीटल में तड़के करीब चार बजे उसे होश आया। फिलहाल महिला थाना प्रभारी युवती का बयान दर्ज की है। युवती ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि पटना जंक्शन पर अपनी पानी लेने के लिए अपनी ट्रेन से उतरी थी। जब तक वह नल से पानी लेकर वापस लौटती, उसकी ट्रेन खुल चुकी थी। महिला ने बताया कि चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान वह गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद उसको कुछ होश नहीं है।

10. साहिबगंज: विवाहिता को जंगल में ले जाकर युवक ने किया रेप,अरेस्ट

 साहिबगंज: विवाहिता को जंगल में ले जाकर युवक ने किया रेप,अरेस्ट

साहिबगंज। जिले के बोरियो पुलिस स्टेशन एरिया की शादीशुदा आदिवासी महिला ने क्षेत्र के ही एक युवक पर रेपका आरोप लगाते हुए बोरियो पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने 30 अक्टूबर की संध्या घर में अकेली थी। पति भी घर पर नहीं था। उसी वक्त रांगा गांव का युवक शंकर उर्फ संझला मरांडी घर पहुंचा।महिला को बहला-फुसला कर घर से बाहर जंगल में ले जाकर रेप किया। उसके हल्ला करने पर ग्रामीणों को आते देख वह उसे छोड़कर भाग गया। बाद में उसने साथ रखने की बात कही लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वह नहीं आया। थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि महिला के आवेदन पर आरोपित युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। 

11. चतरा:  देसी बम व मोबाइल के साथ दो क्रिमिनल अरेस्ट

   चतरा:  देसी बम व मोबाइल के साथ दो क्रिमिनल अरेस्ट

चतरा। सिमरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने टंडवा रोड स्थित धनगड्डा घाटी से दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। उनके पास से पांच देसी बम व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल जब्त किये गये हैं। बरामद बम को पुलिस ने मौके पर डिफ्यूज कर दिया। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। 

क्रिमिनल बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में जुटे थे। चतरा के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। इस टीम ने प्राप्त सूचना और निर्देश के आलोक में कार्रवाई की।