Whatsapp में मिलेगा एडिट बटन, यूजर कर सकेंगे मैसेज में बदलाव

Whatsapp यूजर्स को गलतियों को ठीक करने के नये फीचर को पेश करने की योजना बना रहा है। Whatsapp नये फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप एक टैग प्रदर्शित करेगा जो यूजर्स बतायेगा कि कोई मैसेज एडिट किया गया है या नहीं।

Whatsapp में मिलेगा एडिट बटन, यूजर कर सकेंगे मैसेज में बदलाव

नई दिल्ली। Whatsapp यूजर्स को गलतियों को ठीक करने के नये फीचर को पेश करने की योजना बना रहा है। Whatsapp नये फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इससे पता चलता है कि वॉट्सऐप एक टैग प्रदर्शित करेगा जो यूजर्स बतायेगा कि कोई मैसेज एडिट किया गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें:झारखंड: NEWS 11 के मालिक अरूप चटर्जी को धनबाद कोर्ट से झटका, दो मामलों में खारिज हुई बेल पिटीशन

अब वाट्सऐप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज

उक्त रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम कर सकता है। अब तक लोगों के पास कोई मैसेज मे कोई गलती होने पर मैसेज को डिलीट करने या उन्हें फिर से लिखने का ही मिलता है। लेकिन नये स्क्रीनशार्ट में बताया गया है कि अब आप अपने मैसेजेस को डिलीट करने के बजाय एडिट कर पायेंगे।

एंड्रॉयड बीटा अपडेट में दिखा नया फीचर

Whatsapp इस सुविधा को जारी करने की योजना बना रहा है। वॉट्सऐप नये फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है, लेकिन वे कब आयेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। मैसेज के लिए नया एडिट फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा अपडेट के 2.22.20.12 वर्जन में देखा गया है।आने वाले समय इसके iOS बीटा वर्जन पर भी आने की उम्मीद है।वॉट्सऐप ने कुछ वीक पहले ही प्लेटफॉर्म में कुछ नये फीचर जोड़े हैं। प्लेटफ़ॉर्म अब एक संदेश को हटाने के लिए दो दिन का समय देता है। इसने ग्रुप मेंबर्स बोर्डर को भी बढ़ाकर 512 कर दिया है। वॉट्सऐप ने अधिकतम फाइल आकार सीमा को भी 2GB तक बढ़ा दिया है।

ट्विटर में भी एडिट फीचर

ट्विटर एडिट बटन फीचर का भी परीक्षण कर रहा है। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में बताया की थी कि वह किसा एक ट्वीट को एडिट करने के लिए केवल पांच मौके देगा।यह लोगों के लिए गलतियों को ठीक करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए। ट्विटर एडिट ट्वीट एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे ताकि लोगों को यह समझने में आसानी हो।