दुमका: हंसडीहा में हुई कार लूटकांड का खुलासा, भागलपुर से दो क्रिमिनल अरेस्ट  

मका जिले के हसंडीहा पुलिस ने कार लूट का खुलासा कर लिया है। लूटी गयी कार के साथ दो क्रिमिनलों बिहार के भागलपुर जिले के मो0 जियाउल ( पिता- मो०- हफिजूद्दीन, सा0- सन्होला टोला सरकंड़ा थाना सनंहोला) व सोनु कुमार (पिता- गोपाल मंडल ग्राम सलेमपुर, थाना- पीरपैती) को अरेस्ट किया है।

दुमका: हंसडीहा में हुई कार लूटकांड का खुलासा, भागलपुर से दो  क्रिमिनल अरेस्ट   

दुमका। दुमका जिले के हसंडीहा पुलिस ने कार लूट का खुलासा कर लिया है। लूटी गयी कार के साथ दो क्रिमिनलों बिहार के भागलपुर जिले के मो0 जियाउल ( पिता- मो०- हफिजूद्दीन, सा0- सन्होला टोला सरकंड़ा थाना सनंहोला) व सोनु कुमार (पिता- गोपाल मंडल ग्राम सलेमपुर, थाना- पीरपैती) को अरेस्ट किया है। एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। मौके पर डीएसपी विजय कुमार व  हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन भी मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि पोटोल शेख 18 जुलाई को अपने मालिक के हुंडई वरना कार सिउड़ी बस स्टैंड में लगा कर भाडा का इंतजार कर रहे थे। शाम छह बजे तीन व्यक्ति आकर भागलपुर जाने के लिए एक हजार रूपया में भाड़ा तय किया। ड्राइवर उक्त तीनों व्यक्ति को कार( WB02AA-0195) में बैठाकर लगभग 06:20 बजे भागलपुर के लिए चल दिया। हंसडीहा थाना पुलिस स्टेशन एरिया में दुमका भागलपुर मेन रोड पर लक्ष्मीपुर पुल के पास रात साढ़े नौ बजे पहुंचा ड्राइवर के बगल में बैठे व्यक्ति पेशाव करने के बहाने गाड़ी को रूकवा दिया। मार-पीट कर पीछे वाले सीट पर बैठा दिया। अगल-बगल बैठे दोनो व्यक्तियों ने ड्राइवर का मोबाईल,एवं ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, 1000 (एक हजार ) रूपये छिन लिया। कोल ड्रिंक्स बेहोशी का दवा मिलाकर वेहोश झारखंड मोड़ से दो किमी० आगे जंगल में फेंक दिया। तीनों हुंडई कार लूट कर भाग गये।

एसपी ने बताया कि होश आने पर ड्राइवर हंसडीहा पुलिस स्टेशन पहुंचकर आकर अपना बयान दिया। इसके आधार पर हंसडीहा थाना काण्ड सं0- 61/2021, दिनांक- 24/07/2021, धारा- 394 भा0द0वि0 तीन अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरुद्ध अंकित किया गया। मामले में अज्ञात अपराधकर्मीयों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये समानों की बरामदगी हेतु डीसपी मुख्यालय दुमका के नेतृत्व में स्पेशल एक टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम के द्वारा इस काण्ड के उद्भेदन हेतु अनुसंधान में वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य एकत्र करने हेतु बंगाल, झारखण्ड से लेकर बिहार में लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया।था तकनीकी सहायता ली गई । अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में मो0 जियाउल को सन्होला थाना भागलपुर (बिहार) से पकड़ा गया। इसके पास से मिले मोबाईल में अपराध की योजना से संबंधित रिकोडींग तथा वेहोशी की दवा के फोटोज मिले हैं। मो0 जियाउल के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पीरपैंती थाना भागलपुर (बिहार) में रेड कर इनके सहयोगी सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटे गये हुंडई वरना कार को बरामद किया गया।

क्रिमिनलों की क्राइम हिस्ट्री

 मो0 जियाउल: बंसत राय थाना काण्ड सं0- 90/19, दिनांक- 04/11/2019, धारा- 414 भा0द0वि0 एवं

30(ii) Coal Mines act

 सोनु कुमार:इशीपुर बाराहाट थाना काण्ड सं0- 10/18, दिनांक- 17/01/18 धारा 420/379/34 | पीरपैंती थान काण्ड सं0-168/20, दिनांक- 02/09/20, धारा 379/414/34 भा० द० वि।

 पुलिस टीम में शामिल मेंबर

 एसआइ आकृष्ट अमन, थाना प्रभारी हंसड़ीहा (आइओ),एसआइ उत्तम कुमार पासवान, एएसआइ मधुसुदन प्रसाद राय,रामनाथ खेरवार, रंजय कुमार,ह0 उपेन्द्र कुमार रवि,आ0- 582 रामू उराँव व आ0-582 अमित कुमार तकनीकी शाखा।