धनबाद: सिंदरी गैंग रेप का तीसरा आरोपी तापस बाउरी भी अरेस्ट,पुलिस ने  सात दिनों के अंदर तीनों एक्युज्ड को दबोचा

सिंदरी पुलिस ने शहरपुरा बाजार नौवीं की छात्रा के साथ 10 नवबंर को हुए गैंगरेप के फरार तीसरा आरोपी तापस बाउरी को भी अरेस्ट कर लिया है। इंस्पेक्टर सह सिंदरी थाना पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज राजकपूर ने बताया कि तापस बाउरी को गुरुवार को 11 बजे  दिन में हीरापुर धनबाद से पकड़ा गया है।

धनबाद: सिंदरी गैंग रेप का तीसरा आरोपी तापस बाउरी भी अरेस्ट,पुलिस ने  सात दिनों के अंदर तीनों एक्युज्ड को दबोचा

धनबाद। सिंदरी पुलिस ने शहरपुरा बाजार नौवीं की छात्रा के साथ 10 नवबंर को हुए गैंगरेप के फरार तीसरा आरोपी तापस बाउरी को भी अरेस्ट कर लिया है। इंस्पेक्टर सह सिंदरी थाना पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज राजकपूर ने बताया कि तापस बाउरी को गुरुवार को 11 बजे  दिन में हीरापुर धनबाद से पकड़ा गया है। वह वह जिले से बाहर भागने की तैयारी कर रहा था। सिंदरी पुलिस ने गैंगरेप की घटना के सात दिनों के भीतर तीनो एक्युज्ड को अरेस्ट कर लिया है।
दो जगहों पर किया था रेप
पुलिस पूछताछ के दौरान तापस बाउरी ने रेप में अपनी संलिप्ता संलिप्तता स्वीकार किया है। तापस ने कहा कि पिछले गुरुवार को तीन घंटे के भीतर नाबालिग के साथ एमएल टू के खंडहरनुमा आवास और एसएल टू पानी टंकी कैंपस में भी रेप किया गया था। 
रेप से पहले तीनों आरोपितों ने की थी शराब पार्टी
ओसी राजकपूर ने बताया कि गैंगरेप के तीसरे आरोपी को अरेस्ट करने में पुलिस सबसे ज्यादा परेशानी हुई। तापस बाउरी को अरेस्ट करने के लिए सिंदरी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन एरिया नूतनडीह बस्ती में भी रेड की गयी। वह वहां पर नहीं मिला। पुलिस ने झरिया चौथाई कुली स्थित तापस बाउरी के साली के घर पर रेड की। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले वह वहां से निकल चुका था। तापस ने बताया कि वह ज्यादातर समय सिंदरी में एसएल टू के खंडहरनुमा आवासों में छिपकर रहा। पुलिस का प्रेशर बढ़ने पर वह जिले से बाहर जाने के लिए धनबाद पहुंचा तो पकड़ा गया। 
आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की होगी पहल
सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों को एक सप्ताह में अरेस्ट करने वाली टीम को वह रिवार्ड देने के लिए अनुसंशा करेंगे। सिंदरी ओसी राजकपूर ने कहा कि मामले में एक माह में चार्जशीट देकर स्पीडी ट्रायल कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।