धनबाद: चार महिला सहित 55 लोगों ने कोरोना को हराया,SSLNT हॉस्पीटल में "राउंड द क्लॉक" ड्यूटी के लिए डॉक्टर एवं नर्स का डिपुटेशन 

जिले के चार अलग-अलग हॉस्पीटल से शनिवार को 55 लोगों ने कोरोना को पराजित किया।स्वस्थ हुए सभी पेसेंट को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया का एक बंदी भी शामिल है।

धनबाद: चार महिला सहित 55 लोगों ने कोरोना को हराया,SSLNT हॉस्पीटल  में "राउंड द क्लॉक" ड्यूटी के लिए डॉक्टर एवं नर्स का डिपुटेशन 
  • जामाडोबा से 23, कैथ लैब से 20, कोविड - 19 हॉस्पीटल से आठ, सदर अस्पताल से चार हुए डिस्चार्ज

धनबाद। जिले के चार अलग-अलग हॉस्पीटल से शनिवार को 55 लोगों ने कोरोना को पराजित किया।स्वस्थ हुए सभी पेसेंट को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया का एक बंदी भी शामिल है।

इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 55 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। यह एक सकारात्मक खबर है। उन्होंने बताया कि जामाडोबा हॉस्पीटल से 23, पीएमसीएच के कैथ लैब से 20, कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से आठ तथा सदर अस्पताल से चार लोगों ने कोरोना को मात दी। स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है।
हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। 

कोविड 19 हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार तथा अन्य डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर के नोडल पदाधिकारियों ने स्वस्थ हुए सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन के बाद घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

एसएसएलएनटी अस्पताल में "राउंड द क्लॉक" ड्यूटी के लिए डॉक्टर एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह ने कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल में "राउंड द क्लॉक" ड्यूटी के लिए डॉक्टर एवं नर्स प्रतिनियुक्ति की है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि एसएसएलएनटी अस्पताल में 3 डॉक्टर, 3 नर्स, 5 मेल वार्ड अटेंडेंट, 2 फीमेल वार्ड अटेंडेंट "राउंड द क्लॉक" सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

सभी ड्यूटी सुबह 6:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक, दूसरी पाली की ड्यूटी दोपहर के 2:00 से रात के 10:00 बजे तक तथा तृतीय पाली रात के 10:00 से सुबह के 6:00 बजे तक रहेगी। साथ ही "ऑन कॉल" सेवा देने के लिए 2 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की है, जो आवश्यकता पड़ने पर और बुलाने पर एसएसएलएनटी अस्पताल में पहुंचकर पेसेंट का इलाज करेंगे।