Dhanbad : SSP ने टुंडी और पूर्वी टुंडी थाना का किया औचक निरीक्षण,साफ-सफाई व लंबित मामलों पर सख्त निर्देश

धनबाद SSP प्रभात कुमार ने टुंडी और पूर्वी टुंडी थाना का औचक निरीक्षण किया। लंबित मामलों की समीक्षा, साफ-सफाई और गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए।

Dhanbad : SSP ने टुंडी और पूर्वी टुंडी थाना  का किया औचक निरीक्षण,साफ-सफाई व लंबित मामलों पर सख्त निर्देश
रिकाार्ड अवलोकल करते पुलिस कप्तान।

धनबाद। एसएसपी  प्रभात कुमार ने सोमवार को टुंडी थाना और पूर्वी टुंडी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेख कक्ष, मालखाना, सीरिस्ता और हाजत का बारीकी से निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:धनबाद: टीचर मेरिट अवार्ड में शिक्षकों का सम्मान, एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा – शिक्षक हैं समाज की सच्ची नींव

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और जनता केंद्रित होनी चाहिए। एसएसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि गंभीर अपराधों की जांच को प्राथमिकता दी जाए और शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि क्राइम कंट्रोल और जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। इसके लिए क्षेत्र में पेट्रोलिंग और निगरानी को और कड़ा करने का निर्देश दिया।
एसएसपी पुलिस स्टेशन कैंपस की साफ-सफाई व अनुशासन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि थाना आम जनता के लिए न्याय का पहला दरवाजा है, इसलिए यहां का वातावरण हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रहना चाहिए। मालखाना और अभिलेखों को क्रमबद्ध रखने का भी निर्देश उन्होंने मौके पर दिया।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जवानों और पदाधिकारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी जनता से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस बल को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी।