Dhanbad: झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने किया गौ सेवा एवं तुला दान का पावन आयोजन

झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री झरिया-धनबाद गोशाला, बस्ताकोला में गौ सेवा और तुला दान का आयोजन हुआ। श्रद्धा, सेवा और संस्कार से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में समाजसेवा और संस्कृति का सुंदर संदेश दिया गया।

Dhanbad: झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने किया गौ सेवा एवं तुला दान का पावन आयोजन
 कार्तिक पूर्णिमा पर भक्ति और सेवा का संगम ।
  • भक्ति, करुणा और सेवा की अद्भुत मिसाल

धनबाद। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने “33 कोटि देवी-देवताओं की कृपा बस एक गौ सेवा से” इस संदेश के साथ श्री झरिया-धनबाद गोशाला, बस्ताकोला में एक भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सूचना आयुक्त बनने का सुनहरा मौका! ₹2.25 लाख वेतन, 26 नवंबर तक करें आवेदन

इस कार्यक्रम में मंच के सदस्य, स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। पूरे वातावरण में भक्ति, सेवा और आस्था का भाव गूंजता रहा। गौ पूजन और तुला दान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें लोगों ने अन्न, चारा और अन्य सामग्री का दान देकर गौ माता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

कार्यक्रम का संयोजन गौतम अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि — “यह आयोजन हमारे ‘जीव दया – गौ सेवा महाअभियान’ का एक अहम हिस्सा है। इसका उद्देश्य समाज में सेवा, करुणा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है।” शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि —“गौ माता भारतीय संस्कृति, आस्था और पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक हैं। कार्तिक पूर्णिमा जैसे शुभ अवसर पर गौ सेवा न केवल धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि समाज में नैतिकता और मानवता के प्रसार का माध्यम भी है। मंच के ऐसे आयोजन आज समाज में प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं।”

कार्यक्रम का समापन भक्तिपूर्ण माहौल में हुआ, जहां उपस्थित सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं ने यह संकल्प लिया कि वे गौ सेवा और जीव दया को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायेंगे। इस अवसर पर मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को नई दिशा मिलती है।