IIT-ISM Dhanbad के 100 साल पूरे, गौतम अडानी होंगे चीफ गेस्ट, जारी होगा 100 रुपये का सिक्का
IIT-ISM Dhanbad अपने 100वें स्थापना दिवस पर इतिहास रचने जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि होंगे उद्योगपति गौतम अडानी। शताब्दी वर्ष पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का और बनेगा हरित भवन।
हाइलाइट्स (HIGHLIGHTS)
- धनबाद स्थित IIT-ISM अपने शताब्दी वर्ष में इतिहास रचने को तैयार
- पूर्व छात्रों से 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय
- हरित भवन और 2500 क्षमता वाले सेंटेनरी ऑडिटोरियम का निर्माण जारी
- शताब्दी अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी होगा
- छात्र मोहित गुप्ता ने डिजाइन किया शताब्दी लोगो
धनबाद। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद अपने शताब्दी वर्ष का जश्न भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के शीर्ष उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने किया गौ सेवा एवं तुला दान का पावन आयोजन
संस्थान के स्थापना दिवस का यह खास आयोजन 9 दिसंबर 2025 को होगा—उसी दिन जब 1926 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने इस संस्थान का उद्घाटन किया था।
100 वर्ष, 100 करोड़ और 100 रुपये का सिक्का
आईआईटी-आईएसएम प्रशासन ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए कई अनोखी पहलें की हैं। शताब्दी समारोह के अवसर पर 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया जायेगा। संस्थान ने अपने पूर्व छात्रों से 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है ताकि भविष्य के विकास कार्यों को गति दी जा सके।
धनराशि जुटाने के लिए संस्थान की पूर्व छात्र संघ ISM Alumni Association of North America (ISMAANA) सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्थान ने एक विशेष “Centenary Fundraising Campaign” भी शुरू किया है। इसके तहत शताब्दी भवन के विभिन्न हिस्सों के नामकरण अधिकार (Naming Rights) उन दानदाताओं को दिये जायेंगे जो उदारतापूर्वक योगदान देंगे।
हरित भवन और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण जारी
आईआईटी-आईएसएम कैंपस में 2500 क्षमता वाले सेंटेनरी ऑडिटोरियम का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। यह ऑडिटोरियम हरित भवन (Green Building) की श्रेणी में होगा, जो आधुनिक तकनीक से लैस होगा।
इस भवन में शामिल होंगे
1200 छात्रों की क्षमता वाले स्मार्ट क्लासरूम
दो अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 200 लोगों की होगी
आकर्षक इंटीरियर और एनर्जी-एफिशिएंट सिस्टम
संस्थान प्रशासन परिसर को नया रूप दे रहा है ताकि यह ऐतिहासिक उत्सव “हरित, आधुनिक और यादगार” बने।
छात्र मोहित गुप्ता ने डिजाइन किया शताब्दी वर्ष का लोगो
संस्थान के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र मोहित गुप्ता द्वारा तैयार शताब्दी वर्ष का लोगो संस्थान ने आधिकारिक रूप से मंजूर कर लिया है। यह लोगो संस्थान की गौरवशाली यात्रा, नवाचार की भावना और “एक सदी की उत्कृष्टता” का प्रतीक है।
गौतम अडानी की उपस्थिति से बढ़ेगा आयोजन का गौरव
गौतम अडानी का इस समारोह में शामिल होना झारखंड और धनबाद के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
उनकी उपस्थिति न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाएगी बल्कि उद्योग जगत और शिक्षा के बीच “साझेदारी और नवाचार” का नया अध्याय भी खोलेगी।






