Dhanbad: निर्भीक होकर करें बिजनस, धनबाद पुलिस सुरक्षा को ले प्रतिबद्ध और सक्षम: एसएसपी प्रभात कुमार

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के साथ पुलिस की एक समन्वय बैठक जोड़ाफाटक में संपन्न हुई। बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार के साथ सिटी एसपी  रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह के अलावा जिले के सभी 60 चैम्बर के प्रतिनिध  व अन्य बिजनसमैन उपस्थित थे।

Dhanbad: निर्भीक होकर करें बिजनस, धनबाद पुलिस सुरक्षा को ले प्रतिबद्ध और सक्षम: एसएसपी प्रभात कुमार
बैठक को संबोधित करते एसएसपी।
  • फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के साथ पुलिस की समन्वय बैठक

धनबाद। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के साथ पुलिस की एक समन्वय बैठक जोड़ाफाटक में संपन्न हुई। बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार के साथ सिटी एसपी  रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह के अलावा जिले के सभी 60 चैम्बर के प्रतिनिध  व अन्य बिजनसमैन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: वासेपुर पर फिल्म में यहां के डॉक्टर्स, प्रोफेसरों की हो चर्चा: एसएसपी प्रभात कुमार

बैठक का उद्देश्य व्यापारियो की समस्या व सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर जानकारी हासिल करते हुए उस दिशा में निदान हेतु ठोस प्रयास करना रहा। बैठक के दौरान मौजूद व्यापारियों नें सडक जाम, अतिक्रमण, शराब के अवैध कारोबार, टोटो व ऑटो चालकों की लापरवाही, स्कूल की छुट्टी के वक़्त लगने वाला सडक जाम, कोयला लोड ट्रकों की तेज रफ़्तार, आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सडक हादसो का खतरा, सडक किनारे पार्किंग समेत अन्य विषयों व समस्याओं से एसएसपी महोदय को अवगत कराया।

बैठक के दौरान धनबाद के व्यापारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निर्भीक होकर व्यापार करने की अपील की। उन्होंने कि धनबाद पुलिस यहां की जनता की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध और सक्षम है। उन्होंने किसी भी अपराधी से बिना डरे निर्भीक होकर व्यापार करने को कहा। उन्होंने किसी भी संदिग्ध व्यक्त्ति, आसामाजिक तत्व की सूचना फोरन स्थानीय थाना अथवा डायल 112 पर देने की अपील की, साथ ही भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने डायल 112 के साथ सभी आवश्यक व आपातकालीन  सेवा से जुड़े नम्बरों को दुकान में डिस्प्ले करने को कहा ताकि लोगों तक जानकारी उपलब्ध करायी जा सके।

पुलिस कप्तान ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों व आवास पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। व्यापार के दौरान अर्जित रुपयों को बैंक में जमा कराने के वक़्त थाना से सुरक्षा लेने की सलाह भी दी ताकि लूट की कोई संभावना न रहे। उन्होने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि उनके यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारी की पहचान का सत्यापन थाना से सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।
सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर प्रयासरत है, ऐसे में उन्होंने जिले के सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर सडक पर अतिक्रमण न करें। एसएसपी महोदय ने कहा कि टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी रोकने के लिए पुलिस जल्द ही विशेष अभियान चलाने वाली है जिसके बाद उनकी लापरवाही ख़त्म कर दी जायेगी।
जिले ने निरंतर होते सडक हादसों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एसएसपी ने कहा कि सडक सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम 24 घंटे कार्य कर रही है, लेकिन हादसे को रोकना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता और यातायात नियमों के पालन से ही हादसों को रोका जा सकता है। इस अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति से उन्होंने मदद करने की अपील करते हुए नियमों के पालन करने को कहा। अभिभावकगण से अपील करते हुए महोदय ने कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल भी न दे।  उन्होंने लहरियाकट बाइक चलाने, मॉडिफाइड बाइक, तेज आवाज़ वाले सायलेंसर के साथ आवारागर्दी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील भी की। शराब के साथ अन्य किसी भी तरह के नशे के कारोबार व आसामाजिक तत्वों की गतिविधि, अड्डाबाजी की सूचना भी पुलिस से साझा करने की अपील की गयी।
एसएसपी ने कहा कि सड़क जाम की दो बड़ी वजह है। पहला वजह दुकानदारों द्वारा सडक का अतिक्रमण व दूसरा सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग। कहा कि सभी बड़े मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ सडक किनारे आवंटित पार्किंग को रद्द करने के लिए जिला प्रसाशन से जल्द ही अपील की जाएगी ताकि जाम की समस्या को ख़त्म किया जा सके।