Dhanbad: वासेपुर पर फिल्म में यहां के डॉक्टर्स, प्रोफेसरों की हो चर्चा: एसएसपी प्रभात कुमार

झारखंड लोक कल्याण समिति द्वारा वासेपुर अंतर्गत अहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Dhanbad: वासेपुर पर फिल्म में यहां के डॉक्टर्स, प्रोफेसरों की हो चर्चा: एसएसपी प्रभात कुमार
सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करें।
  • झारखंड लोक कल्याण समिति द्वारा वासेपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद। झारखंड लोक कल्याण समिति द्वारा वासेपुर अंतर्गत अहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: रॉटरी क्लब धनबाद सेंट्रल व धनबाद राउंड टेबल 342 ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दिया 200 रेनकोट

कार्यक्रम में मौजूद बतौर चफ गेस्ट एसएसपी प्रभात कुमार ने 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार मौजूद थे। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान छात्र- छात्राओं को सम्मानित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में सफल होने का मूलमंत्र दिया। पुलिस कप्तान ने सभी छात्र छात्राओं को अनुसाशन के साथ अपने लक्ष्य को केंद्रित कर जीवन में प्रयास करने को कहा। 
वासेपुर पर फिल्म में यहां के डॉक्टर्स, प्रोफेसरों की हो चर्चा
एसएसपी ने कहा कि अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को केंद्रित कर प्रयास करें, सफलता तय है। उन्होंने कहा कि कभी एक फिल्म बनी थी गैंग्स ऑफ वासेपुर, जो अपराध को लक्ष्य कर था। पर आप सबके उत्साह को देखते हुए यह लगता है कि फिर वासेपुर पर एक फिल्म बने, पर उसमें यहां के चिकित्सकों, प्रोफेसरों, इंजीनियरों व बुद्धिजीवियों की चर्चा हो। क्योंकि यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई और लगन के बल नया इतिहास लिख रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के लिए अनुसाशन के साथ साथ जिम्मेवार होना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ साइबर अपराध के खतरे, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी व बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा के दौरान जागरूक भी किया गया।
एसएसपी ने सभी बच्चों से डिजिटल सोशल मीडिया के कम इस्तेमाल करने व इंटरनेट के वर्चूवल वर्ल्ड से दूर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन स्वयं करने व दूसरों को प्रेरित करने की भी अपील की ताकि सड़क हादसों को टाला जा सके। कार्यक्रम में डॉक्टर मासूम आलम, हसीब खान, एस  एस  फातमा, सैफुल्लाह खालिद समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं  भी उपस्थित थी।