धनबाद आउटसोर्सिंग कंपनियों के संचालक, ट्रांसपोर्टर व कोल कारोबारियों से फिर मांगी गयी रंगदारी, व्हाट्सप मैसेज भेजी गयी

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गैंग की ओर से एक बार फिर धनबाद के कोयला कारोबारी, आउटसोर्सिंग कंपनियों के संचालक और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी मांगी है। गैंगस्टर गुर्गा मयंक सिंह ने वाट्सएप मैसेज के बदले इस बार वीडियो मैसेज भेज कर रंगदारी की मांग की है। 

  •  पुलिस के हाथ खाली, हवा में मार रहीी है तीर

धनबाद। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गैंग की ओर से एक बार फिर धनबाद के कोयला कारोबारी, आउटसोर्सिंग कंपनियों के संचालक और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी मांगी है। गैंगस्टर गुर्गा मयंक सिंह ने वाट्सएप मैसेज के बदले इस बार वीडियो मैसेज भेज कर रंगदारी की मांग की है। 
वीडियो में मयंक सिंह धनबाद के एमएलए को एके 47 से उड़ाने की भी धमकी दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो संदेश से धनबाद के कारोबारी दहशत में हैं। हालांकि थ्री सोसाइटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वीडियो में बिना किसी एमएलए का नाम लिए मयंक ने कहा है कि यह वीडियो धनबाद के एक माननीय के लिए चेतावनी है। आप सोशल वर्क की आड़ में काफी दिनों से रंगदारी वसूल रहे हैं। अपने चमचों के माध्यम से व्यापारियों के बीच अनर्गल बातें पहुंचाते हैं। आप जो कर रहे हैं, अपना काम करें। गैंग के रास्ते में न आएं। नहीं तो मैं बता दूं कि हमारे एके 47 का बैरल आपकी ओर भी मुड़ेगा। जिस कारोबारी को लगता है बस माफिया और ऐसे माननीयों को पैसा देकर आप गैंग को नजर अंदाज कर देंगे या बगावत कर लेंगे, वे अब सावधान हो जाएं।
बिना अमन से मैनेज किये काम करने पर हो जायेंगे छलनी
मयंक ने वीडियो में कहा है कि धनबाद के तमाम कोयला व्यापारी, आउटसोर्सिंग कंपनियां, ट्रांस्पोर्टिंग कंपनियां और रेक लोडिंग की ट्रांस्पोर्टिंग करने वालों के लिए यह अंतिम चेतावनी है। जनवरी से आपका मीटर चालू हो गया है। बिना मैनेज किए काम करेंगे तो गोली खाने के लिए तैयार रहें। धनबाद में गैंग्स की पूरी जिम्मेवारी अमन सिंह को दी गई है। सभी को अमन सिंह से मैनेज करके काम करना होगा। जो भी हमारे खिलाफ जायेंगे या बिना मैनेज किये काम करेंगे वे लोग एके 47 से छलनी हो जायेंगे।मयंक सिंह के नाम से भेजा गया वीडियो मैसेज 2.49 मिनट का है। वीडियो में चेहरे को काले नकाब से छिपाने वाले शख्स ने काली शर्ट और हल्की काली रंग की पैंट पहन रखी है। उसके हाथ में एक एके 47 जैसा आर्म्स है। वहीं सामने के टेबल पर कई अत्याधुनिक हथियार और गोलियां रखी हुई हैं।
दो बार वाट्सएप मैसेज, पहली बार वीडियो संदेश
अमन सिंह के नाम से धनबाद के कारोबारियों को धमकाने का यह तीसरा मामला बताया जा रहा है। इससे पहले कुस्तौर के बीजेपी लीडर सतीश सिंह की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए मयंक ने वर्चुअल नंबर से वाट्सएप मैसेज भेजा था। दूसरी बार मां अंबे आउटसोर्सिंग के संचालक और उनके ड्राइवर पर हुई फायरिंग के मामले में भी मैसेज भेज कर मयंक ने कहा था कि बॉस सुजीत सिन्हा के इशारे पर यह फायरिंग की गई है। उस बार भी संदेश में एक एमएलए का बिना नाम लिए चेताया गया था। 
अमन सिंह के नाम पर लोयाबाद के ट्रांसपोर्टर को धमकी
तीन-चार दिन पहले लोयाबाद के एक चर्चित ट्रांसपोर्टर को अमन सिंह के नाम पर धमकी देने की बात सामने आई है।एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर के शूटर अमन सिंह के नाम पर दी जा रही है। अमन सिंह फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद है। जिस ट्रांसपोर्टर को धमकी मिली है वह एक्स एमएलए जलेश्वर महतो के करीबी बताये जातें हैं। मामले में पुलिस गोपनीयता बरत रही है।