धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान की गोली मारकर मर्डर, बाइक छोड़कर भागे शूटर

कोयला राजधानी धनबाद में खून-खराबे के लिए फेमस वासेपुर में बुधवार जब्बार मस्जिद के पास दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने स्कूल संचालक सह जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार दी। लाला की मौके ही मौत हो गई। 

धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान की गोली मारकर मर्डर, बाइक छोड़कर भागे शूटर
  • दिनदहाड़े रोड पर मर्डर से वासेपुर में दहशत 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में खून-खराबे के लिए फेमस वासेपुर में बुधवार जब्बार मस्जिद के पास दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने स्कूल संचालक सह जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार दी। लाला की मौके ही मौत हो गई।

लोकल लोगों ने आनन-फानन में लाला को उठाकर सेंट्रल हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मर्डर के बाद वासेपुर में दहशत का माहौल है। घटन की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर कुमार व एएसपी मनोज र्स्वगियारी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच छानबीन की। लाला की बॉडी का पीएमसीएच में पोस्टामर्टम कराया जा रहा है। पीएमसीएच में वासेपुर में टेशन को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है। 

बाइक पर चलते-चलते मारी गोली

नया बाजार निलासी जमीन कारोबारी लाला खान मदर हलीमा स्कूल संचालक लाला खान तीन बजे अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद क्रास कर रहे थे। पल्सर बाइक से आये क्रिमिनलों ने चलते-चलते उनके सिर पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी। गोली लगते ही लाला खान जमीन पर गिर पड़े। क्रिमिनल भाग बाइक से रेलवे लाइन की ओर भाग निकले। दो बाइक पर चार क्रिमिनलों के होने की बात कही जा रही है। 

रेलवे लाइन के पास मिली दो बाइक 
बताया जाता है कि लाला की मर्डर करने वाले शूटर एक ब्लू और एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आये थे। वे लोद गोली मारकर धनबाद-गया रेल लाइन तक बाइक से गये। रेलवे लाइन के पास दोनों बाइक छोड़कर चले गये। यहां से संभवतः फोर व्हीलर से क्रिमिनल आगे गये हैं। कहा जा रहा है कि क्रिमिनल वासेपुर के ही है।
पुरानी घटनाओं में आरोपित क्रिमिनलों की खोज 

लाला की मर्डर के बाद बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन और भूली ओपी पुलिस ने क्रिमिलों की खोज में हवा में तीर चला रही है। ग्रैंड कॉर्ड रेलवे लाइन के समीप से एक काला और नीले रंग की पल्सर बाइक मिली है। बाइक झारखंड का ही नंबर है। एक में नंबर देवनागरी में लिखा हुआ है। पुलिस इसे अपराधियों की बाइक मान रही है।
जमीन कारोबारी शहजादे की भी 13 फरवरी को हुई थी मर्डर

क्रिमिनलों ने वर्ष 2021 की 13 फरवरी को शहजादे खान नामक एक अन्य जमीन कारोबारी की मर्डर कर दी थी। पुलिस अभी तक शहजादे मर्डर केस की सुलझा भी नहीं पायी थी कि लाला खान की मर्डर हो गयी। वासेपुर में बार फिर वासेपुर में गोली, बंदूक और खून का खेल शुरू हो चुका है।