धनबाद में 11 मई को 184 कोरोना पॉजिटिव मिले, 144 स्वस्थ हुए, संक्रमण से 10 लोगों की मौत

धनबाद जिले में मंगलवार 11 मई को 184 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 144 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है

धनबाद में 11 मई को 184 कोरोना पॉजिटिव मिले, 144 स्वस्थ हुए, संक्रमण से 10 लोगों की मौत
  • हर गुरुवार को रेमडेसीविर व इलाजरत मरीजों का विवरण कंट्रोल रूम को देने का निर्देश
  • कोरोना को हराने के लिए 13 मई को हितधारकों के साथ बैठक आयोजित
  • गरीब परिवारों के लिए संबल साथी कैंपेन की 13 मई से होगी शुरुआत
  • मास्क जांच अभियान में बिना मास्क के 53 चालकों पर जुर्माना किया गया  
  • टाटा स्टील झरिया ने सी एस को दिया पांच हजार रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट

धनबाद। जिले में मंगलवार 11 मई को 184 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 144 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या13,522 हो गयी है। इनमें से 11,638 ठीक हो चुके हैं। अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 1511 एक्टिव केस हैं। 

940 रेल यात्रियों की जांच में 15 मिले पॉजिटिव,316 बस यात्रियों की जांच में एक पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 940 यात्रियों की जांच के क्रम में 15 पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड में 316 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में एक यात्री पॉजिटिव मिला।

कोरोना को हराकर 144 हुए डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 144 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 125 तथा होम आइसोलेशन में 19 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।

हर गुरुवार को रेमडेसीविर व इलाजरत मरीजों का विवरण कंट्रोल रूम को देने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा निजी अस्पतालों को हर गुरुवार को संध्या 5:00 बजे तक रेमडेसीविर दवा तथा इलाजरत मरीजों के संबंध में पूरा विवरण तैयार कर सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देशानुसार रेमडेसीविर दवा का सुपात्र मरीजों पर इस्तेमाल करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। साथ ही निजी चिकित्सा संस्थान के द्वारा इस्तेमाल की गई रेमडेसिविर और उसकी खाली वायल को सुरक्षित रखने और इलाजरत मरीजों से संबंधित विवरण तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।इसलिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व निजी अस्पतालों को हर गुरुवार को संध्या 5:00 बजे तक रेमडेसीविर दवा एवं इलाजरत मरीजों के संबंध में पूरा विवरण तैयार कर सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी सुशांत मुखर्जी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

कोरोना को हराने के लिए 13 मई को हितधारकों के साथ बैठक आयोजित

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने वैश्विक महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में सभी हितधारकों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जिला प्रशासन का साथ देने की अपील की है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि किसी भी आपदा या महामारी के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि समाज के सभी हितधारक आगे बढ़कर, प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद वर्तमान में कोरोना महामारी के विरुद्ध इस लड़ाई में समाज के सभी हितधारकों के सहयोग की सराहना करता है और आगे भी सहयोग करने की अपील करता है। डीसी ने बताया कि इसके लिए नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 13 मई 2021 को भूतपूर्व अर्बन लोकल बॉडीज के प्रतिनिधि, कार्यकारी समिति, पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करें। बैठक में सामाजिक दूरी का पालन हो या गूगल मीट के माध्यम से भी यह बैठक कर सकते हैं।

बैठक में संक्रमित मरीजों के लिए उपचार एवं उपलब्ध सुविधाएं होम आइसोलेशन, जिले में सिटी स्कैन एवं चेस्ट स्कैन की उपलब्धता, सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम, प्रखंड पर उपलब्ध एंबुलेंस, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर सहित अन्य जानकारियां साझा करें।साथ ही लोगों को कोरोना जांच के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि सभी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल में जांच की जा रही है। इसके अलावा कोविड उपयुक्त व्यवहार, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर जागरुक करें।
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से प्रभावितों को जीवन की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से गरीब परिवारों के लिए संबल साथी कैंपेन की 13 मई से होगी शुरुआत

वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में धनबाद जिले के कई गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं। इस कठिन समय में उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने ऐसे परिवारों के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करते हुए *संबल साथी कैंपेन* के तहत आकस्मिक सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि ऐसे गरीब परिवारों को खाद्यान्न व राशन की आपूर्ति तथा अन्य सरकारी योजनाओं में अच्छादित करने का निर्णय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ले लिया है। जिससे ऐसे प्रभावित परिवार जल्द से जल्द जीवन की मुख्यधारा में शामिल हो सके। 

ऐसी होगी संबल साथी किट

संबल साथी किट में 10-10 किलो चावल, आटा, 3-3 किलो दाल, चूड़ा, 2-2 किलो सत्तू, नमक, काबूली चना, लाल चना, कपडे धोने का पावडर, 5-5 किलो आलू प्याज व चीनी, 2 लिटर सरसों तेल, एक-एक किलोग्राम मसाले, सोया बड़ी, 5 पैकेट बिस्किट, 10-10 पीस नहाने व कपड़े धोने का साबुन, 200 ग्राम टूथपेस्ट, 3 टूथ ब्रश, 2 जूस के पैकेट, 2 बोतल सैनिटाइजर तथा 10 पीस मास्क रहेंगे।डीसी ने कहा कि इसके अलावा ऐसे परिवारों को अविलंब खाद्यान्न एवं राशन की आपूर्ति, मनरेगा, राशन कार्ड, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग अथवा अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीण विकास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग, जीविकोपार्जन अथवा स्वरोजगार के लिए कौशल विकास की योजनाओं से अच्छादित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वैसे परिवार जिसमें बच्चे अनाथ हो चुके हो, उन्हें विशेष रणनीति के तहत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विभिन्न योजनाओं के द्वारा मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। जिन परिवार के प्रमुख आर्थिक स्रोत समाप्त हो गए होंगे, वैसे परिवारों के शिक्षित युवक युवतियों को कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा।डीसी  ने कहा कि ऐसे परिवारों के भौतिक सत्यापन के बाद जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा कि परिवार के शिक्षित अथवा योग्य सदस्यों को *दीर्घकालिक रिहैबिलिटेशन* के तहत उन्हें *स्किल डेवलपमेंट* एवं *लाइवलीहुड* की योजनाओं से जोड़ा जायेगा।

मास्क जांच अभियान में बिना मास्क के 53 चालकों पर जुर्माना किया गया  

डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु झारखंड सरकार एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकार,धनबाद द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु सरायढेला, बैंक मोड़, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, महुदा, पुटकी, निरसा सहित सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन मास्क तथा वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के एएसआइ उदित नारायण, राजीव रंजन, सहदेव मंडल, अजय मंडल, अखिलेश प्रसाद, सुंदर सिंह सोलंकी, पन्ना, सच्चिदानंद पासवान, दीपक कश्यप,राजनाथ भगत के द्वारा जिला के विभिन्न थानों में मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।इसी क्रम में आज भी धनबाद जिले के कई मुख्य स्थानों जैसे हटिया मोड़, स्टील गेट, श्रमिक चौक, सिटी सेन्टर, इत्यादि में ट्रैफिक डीएसपी ने स्वयं भी जाँच अभियान चलाया तथा दोषी पाए गये चालकों के ऊपर कार्रवाई किया तथा गलत तरीके से मास्क का उपयोग करने वाले चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। लोगों से अपील की गई कि बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले, वाहन चलाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही निजी एवं यात्री वाहनों में निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री यात्रा ना करें । सार्वजनिक स्थलों पर मास्क  तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें ।डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आज दिनांक 11 मई के अभियान में लगभग 300 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना मास्क के 53 तथा मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं में लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे लगभग ₹ 35000 जुर्माना वसूला गया।  

टाटा स्टील झरिया ने सी एस को दिया पांच हजार रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट

अपने संचालन क्षेत्रों में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय, धनबाद को 5000 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (रैट) किट प्रदान किया।कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रिशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और राजेश कुमार, यूनिट हेड, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील फ़ाउंडेशन ने धनबाद के सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को रैट किट सौंपा।यह मेडिकल सहयोग टाटा स्टील द्वारा जिला प्रशासन को प्रदत्त आरएटी किट सहयोग की दूसरी कड़ी है। एक विशेष पहल के तहत जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है, ताकि सभी मोर्चे पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को प्रबंधित किया जा सके। दूसरी ओर, टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि इस चुनौती भरे समय में समुदाय के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।