धनबाद: वासेपुर के जमीन कारोबारी शहजादे खान की बॉडी रेल पटरी पर मिली, मर्डर की आशंका 

वासेपुर रेलवे ब्रिज के समीप रेल ट्रैक पर शनिवार सुबह जमीन कारोबारी शहजादे खान की क्षत विक्षत शव मिला। सिर कुचला हुआ था। धड़ अलग था। पैर भी दो हिस्से में बंटा था।

धनबाद: वासेपुर के जमीन कारोबारी शहजादे खान की बॉडी रेल पटरी पर मिली, मर्डर की आशंका 
शहजादे खान (फाइल फोटो)।

धनबाद। वासेपुर रेलवे ब्रिज के समीप रेल ट्रैक पर शनिवार सुबह जमीन कारोबारी शहजादे खान की क्षत विक्षत शव मिला। सिर कुचला हुआ था। धड़ अलग था। पैर भी दो हिस्से में बंटा था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी।
बॉडी के पास पड़े चप्पल से जमीन कारोबारी शहजादे खान के रूप में पहचान हुई। शहजादे के छोटे भाई इमरान खान उर्फ लाडले ने पहचान की। उसने अपने भाई की मर्डर का आरोप लगाया है।हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत होता है। अमन सोसायटी निवासी शहजादे खान वासेपुर के जमीन कारोबारी परवेज खान के लिए काम करता था। हालांकि घटना के बाद परवेज ने कहा कि शहजादे ने दो साल पहले ही उसके यहां काम करना छोड़ दिया था। परवेज वासेपुर के डॉन फहीम खान के रिलेटिव हैं। कहा जाता है कि शहजादे इन दिनों जमीन कारोबार में खुद ही हाथ आजमा रहा था।

मर्डर या सुसाइड

भूली ओपी की पुलिस प्रथम दृष्टया शहजादे की मौत को हादसा मान रही है। हालांकि शहजादे खान के छोटे भाई इमरान खान का कहना है कि मर्डर की गई है। कई टुकड़ों में बॉडी मिला है। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। बॉडी के पास एक जूट का बोरा मिला है। इससे संदेह गहरा गया है। भूली ओपी की पुलिस ने बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।