धनबाद: फुसबंगला में दो समुदायों में हिंसक झड़प, चले लाठी-डंडे, पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त

जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के भागा 16 नंबर व फुसबंगला भाट पट्टी के युवकों के बीच रविवार की शाम जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दो समुदाय के लोगों में पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में कोल कर्मी राजेंद्र रविदास, युवक नेहाल कुमार व अनिल कुमार तीन लोग जख्मी हो गये। 

धनबाद: फुसबंगला में दो समुदायों में हिंसक झड़प, चले लाठी-डंडे, पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के भागा 16 नंबर व फुसबंगला भाट पट्टी के युवकों के बीच रविवार की शाम जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दो समुदाय के लोगों में पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में कोल कर्मी राजेंद्र रविदास, युवक नेहाल कुमार व अनिल कुमार तीन लोग जख्मी हो गये। 

आरोप है कि अनिल के घर पर लोगों ने खूब पथराव किया। पथराव से उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे गुट की कार व अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ है। पत्थरबाजी में जख्मी हुए लोगों जियलगोरा हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट कराया। राजेंद्र की हालत गंभीर देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल भेज दिया है। अन्य दो को इलाज यहीं किया गया। घटना के बाद दो समुदाय के लोगों में तनाव है।
झरिया व जोड़ापोखर पुलिस पहुंची

झड़प की सूचना पाकर झरिया पुलिस स्टेशन ओसी पीके झा और जोड़ापोखर ओसी राजदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे दोनों गुट के युवकों को खदेड़ा। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के महासचिव रमेश पांडेय, मुन्नीलाल राम, शमशेर आलम, उपेन्द्र विश्वकर्मा आदि मामले को शांत कराने पहुंचे। रमेश ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोगों की ओर से गो तस्करी की जाती है। विरोध करने पर घरों पर पथराव किया जाता है। अगर पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो आंदोलन किया जायेगा। 
ऐसे हुआ विवाद
मिश्रा तालाब के समीप कुछ युवक बैठकर युवक भागा 16 नंबर के युवकों को गाली दे रहे थे। नेहाल नामक युवक पूछताछ करने लगा। सबने नेहाल की पिटाई कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से दर्जनों युवक जुट गए। लाठी, डंडे चलने लगे।  लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।जख्मी नेहाल ने रात को जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में नूर मोहम्मद, आमीन, नसरूल, तैयब, राजू, माकूल, अमीर, सदान, अमरुल्ला के खिलाफ मारपीट व पथराव करने की कंपलेन की है।