धनबाद: IIT ISM में Vehicle-FreeDays, प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को वाहनों कैंपस में नहीं मिलेगी एंट्री

IIT ISM धनबाद ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए बड़ी पहल की है। अब प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को Vehicle-FreeDays मनाया जायेगा। इस दिन इंस्टीच्युट के कैंपस वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। 

धनबाद: IIT ISM में  Vehicle-FreeDays, प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को वाहनों कैंपस में नहीं मिलेगी एंट्री
  • कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए बड़ी पहल

धनबाद। IIT ISM धनबाद ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए बड़ी पहल की है। अब प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को Vehicle-FreeDays मनाया जायेगा। इस दिन इंस्टीच्युट के कैंपस वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। 

चतरा: टीपीसी सब जोनल कमांडर समेत सात उग्रवादी अरेस्ट,अमेरिकन स्टेनगन समेत कई आर्म्स बरामद

आइआइटी (आइएसएम) धनबाद डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर ने ट्वीट कर इंस्टीच्युट कैंपस के अंदर वाहन फ्री दिवस शुरू होने की जानकारी दी है। कहा है-हमने कार्बन उत्सर्जक वाहनों को अकादमिक क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक कार्यक्रम लागू किया है। हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को वाहन फ्री दिवस मनाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्काटलैंड में संपन्न संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (Cop26) से वर्ल्ड में कार्बन उत्सर्जन को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस सम्मेलन में भारत की ओर से विकसित देशों को कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए अपील की गई। इंडिया की ओर से से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में आइआइटी (आइएसएम) धनबाद ने कैंपस में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए वाहन फ्री-दिवस मनाना शुरु किया है।