धनबाद: एशियन जालान हॉस्पिटल में हंगामा, गलत इलाज और बॉडी कब्जा में रखने का आरोप

कोयला राजधानी धनबाद के एशियन जालान हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह एक पेसेंट की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। द मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।

धनबाद: एशियन जालान हॉस्पिटल में हंगामा, गलत इलाज और बॉडी कब्जा में रखने का आरोप

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के एशियन जालान हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह एक पेसेंट की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। द मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल:जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही “वंदे भारत एक्सप्रेस” पर पथराव

कदैया निवासी मुखिया ने जालान हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि इस हॉस्पिटल पेसेंट को अपने कब्जे में रखकर अवैध रूप से रुपए दोहन करने की घटना आम हो गया है। आज की घटना में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जिला प्रशासन की ओर से हॉस्पिटल की जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 बताया जाता है कि टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के कदैया निवासी ट्रक ड्राइवर जसीम अंसारी को लीवर की बीमारी थी। इलाज के लिए उसे जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हॉस्पिटल की ओर से इलाज का खर्च 55 हजार रुपये बताया गया था। सोमवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान पेसेंटजसीम अंसारी की मौत हो गई। इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने मृतक के परिजन को एक लाख चार हजार रुपये का भुगतान करने को कहा। पैसे पेमेंट  के बाद ही मृतक के बॉडी को छोड़ने की बात कही गई।

मृतक के परिजनों के साथ ऐसे व्यवहार से नाराज लोगों ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि उनके पेसेंट का रक्तचाप कम था, उसी दौरान डॉक्टर्स ने मरीज सर्जरी कर दी, जो जानलेवा साबित हुआ और पेसेंट की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसे हत्यारे नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में इलाज के दौरान मरीजों की मौत होती रहेगी हॉस्पिटल  मृत मरीजों के शव पर बैठ उनके परिजनों से जबरन रुपयों का दोहन करते रहेंगे।