पश्चिम बंगाल:जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही “वंदे भारत एक्सप्रेस” पर पथराव

पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी किया है। पत्थरबाजी से ट्रेन के शीशे टूट गये हैं। हालांकि इसमें किसी पैसेंजर को चोट नहीं लगी है।

पश्चिम बंगाल:जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही “वंदे भारत एक्सप्रेस” पर पथराव

कोलाकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी किया है। पत्थरबाजी से ट्रेन के शीशे टूट गये हैं। हालांकि इसमें किसी पैसेंजर को चोट नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें:साहिबगंज : न्‍यू ईयर पार्टी में बनाया प्रतिबंधित मांस, खाने और शराब पीने का दबाव, इंकार करने पर जमकर की पिटाई

बताया जाता है कि दो दिन पहले शुरू हुए सभी सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है। ये ट्रेन जब जलपाईगुरी से हावड़ा की ओर जा रही थी तभी उपद्रवियों ने इसपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास ट्रेन पर फेंके गए पत्थर से कोच के खिड़कियों को काफी नुकसान पहुंचा है। अचानक हुई इस पत्थरबाजी से ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही की इस पत्थरबाजी में किसी पैसेंजर्स  को चोट नहीं पहुंची। लेकिन उन्होने खौफ के साए में अपनी आगे की सफर पूरी की।पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर एनआईए जांच की मांग की । वहीं अभी ये पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस इरादे से ये पत्थरबाजी की। रेलवे पुलिस और पूरी मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही ट्रेन पर एक ईंट फेंकी गई। टक्कर से दरवाजे के शीशे में दरार आ गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।