Delhi Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह मिला, मृतका की दोस्त बोली- नशे में थी मेरी सहेली, जिद कर चलाई स्कूटी

देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में पुलिस को चश्मदीद गवाह मिल गई है। पुलिस को मिली चश्मदीद मृतका की ही सहेली है जो घटना के समय मृतका की स्कूटी पर पीछे बैठी थी। मृतका उसे घर छोड़ने जा रही थी। अंजलि की दोस्त निधि ने पुलिस को दिए बयान में हादसे की वजह कार सवारों की गलती को बताया है। हालांकि उसने अंजलि के नशे में होने की बात भी कही है।

Delhi Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह मिला, मृतका की दोस्त बोली- नशे में थी मेरी सहेली, जिद कर चलाई स्कूटी
  • पीड़ित से रेप नहीं,सिर-रीढ़ पर चोट से हुई मौत
  • स्वाति मालीवाल ने की जांच की मांग: 'ये कैसी दोस्त जिसने अपनी फ्रेंड को अकेले छोड़ दिया?'

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में पुलिस को चश्मदीद गवाह मिल गई है। पुलिस को मिली चश्मदीद मृतका की ही सहेली है जो घटना के समय मृतका की स्कूटी पर पीछे बैठी थी। मृतका उसे घर छोड़ने जा रही थी। अंजलि की दोस्त निधि ने पुलिस को दिए बयान में हादसे की वजह कार सवारों की गलती को बताया है। हालांकि उसने अंजलि के नशे में होने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: एशियन जालान हॉस्पिटल में हंगामा, गलत इलाज और बॉडी कब्जा में रखने का आरोप

पीड़ित से रेप नहीं, सिर-रीढ़ पर चोट से मौत
हिट एंड रन केस में अंजलि के सिर-रीढ़ और निचले हिस्से पर गंभीर चोटें लगने से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप न होने की भी पुष्टि हुई है। घटना की चश्मदीद निधि ने दावा किया, "अंजिल बहुत नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई, उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई। उसे गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया।"

पुलिस सोर्सेज के अनुसार, निधि ने बताया कि जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई जिसकी वजह से किसी को कुछ नही बताया। हादसे में गलती कार सवारों की थी। जब टक्कर हुई तो मेरी दोस्त कार वाली साइड गिरी और मैं दूसरी तरफ। मैं घबरा गई थी, इसलिए वहां से निकलकर सीधे घर पहुंची। हम दोनों एक साथ होटल में मौजूद थे।वहीं, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई। फिलहाल, पुलिस दोनों तरफ के बयानों की जांच कर रही है।
कार सवार युवकों को किसी के फंसे होने का पता लग गया था
मृतका की सहेली का कहना है कि कार से स्कूटी की टक्कर होने के बाद दोनों नीचे गिर गई थी। वह कार के बगल में जा गिरी थी जबकि मृतका के कार के सामने गिरने से वह अंदर फंस गई थी। कार सवार युवकों को यह पता लग गया था कि कोई कार के नीचे फंस गया है फिर भी वे लोग जानबूझकर मृतका को घसीटते हुए लेकर चले गए थे। सड़क पर सन्नाटा होने के कारण वह डर गई थी जिससे वह तुरंत पैदल अपने घर चली गई और उसने घर वालों को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी।
ओयो होटल में की थी मृतका ने पार्टी
मृतका की सहेली ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वह ओयो होटल में पार्टी करने गई थी। होटल में उसके साथ उसका पुरुष मित्र और अन्य दोस्त थे। वह आठ बजे होटल गई थी। देर रात करीब पौने दो बजे निकल गई थी। होटल से बाहर निकलने पर मृतका कह रही थी वह स्कूटी चलायेगी लेकिन वह नशे में थी इसलिए उन दोनों की स्कूटी चलाने को लेकर हाथापाई हुई थी। वह बहुत अधिक नशे में थी, होशोहवाश में नहीं थी। हालांकि आखिरकार मृतका ने ही स्कूटी चलाई।उसने कहा कि रास्ते में एक जगह ट्रक से उन लोगों की टक्कर हो जाती। उस हादसे से बचने के बाद उसने मृतका से कहा कि वो ही स्कूटी चलाएगी। उसके तुरंत बाद ही आगे जाकर उन लोगों की कार से आमने सामने की टक्कर हो गई।

पोस्टमॉर्टम में सिर और रीढ़ पर गंभीर चोटें मिलीं
दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में अंजलि के सिर, रीढ़ और बाएं फीमर पर चोटें और अधिक खून बह जाने से मौत होना बताया गया है। रेप की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले पुलिस ने खुलासा किया था कि स्कूटी पर पीड़ित के साथ उसकी सहेली निधि भी थी। टक्कर के बाद मृतका कार में फंस गई और उसे 12 किमी तक घसीटा गया। स्कूटी पर जो दूसरी लड़की थी, वह हादसे के बाद मौके से भाग गई। उसे भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
दिल्ली के मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने और केस लड़ने के लिए सबसे अच्छा वकील नियुक्त किए जाने की बात कही है। वहीं, अंजलि की मां ने मीडिया से कहा कि हम चाहते हैं कि सभी पांचों आरोपियों को फांसी दी जाए। जनता सिर्फ इसलिए चुप नहीं बैठेगी कि मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

होटल के CCTV फुटेज से खुलासा
पुलिस ने यह खुलासा रोहिणी इलाके के एक होटल के सामने के CCTV फुटेज के आधार पर किया। इसमें मृतका अपनी सहेली के साथ बातचीत करते हुए दिख रही है। इसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं। इस बीच, उस होटल के स्टाफ ने बताया कि पीड़ित के साथ उसकी सहेली आई थी। दोनों ने डॉक्यूमेंट देकर एक रूम बुक किया था। कुछ लड़के भी आये थे, उन्होंने अलग से रूम बुक किया। इसके बाद वे लड़कियों के रूम में गये और वहां लगभग पांच मिनट तक रहे।होटल स्टाफ ने बताया कि रूम से लड़ने की आवाज आ रही थी। एक-दूसरे को गाली दे रहे थे। हमारे मैनजेर ने सभी को झगड़ा न करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों लड़कियां लड़ते हुए निकल गईं। वह होटल के बाहर भी काफी देर तक लड़ती रहीं, जो कि CCTV में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस को कल शाम फुटेज दे दिया गया है।

स्वाति मालीवाल ने उठाये सवाल
हादसे को लेकर जान गंवाने वाली लड़की की एक सहेली प्रत्यक्षदर्शी निधि सामने आई है। निधि ने घटना को लेकर कहा है कि उसकी सहेली ने उस रात पार्टी के दौरान बहुत अधिक शराब पी रखी थी। हादसे के समय वह अपने होशो हवास में नहीं थी। सहेली निधि के इस खुलासे को लेकर कई सवाल उठने लग गए हैं। मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि मृतका की सहेली को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह लड़की भी उन लड़कों से मिली हुई है। स्वाति ने टीवी चैनल पर कहा कि यह लड़की मृतका के बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रही है। उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाने की कोशिश की जा रही है। मृतका की सहेली तीन दिन तक चुप क्यों रही? खुद को दोस्त कहने वाली लड़की पीछा करने की बजाय, पुलिस को बताने की बजाय घर जाकर बैठ जाती है और सामने आती है तो मृतका पर सवाल उठाती है।दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल का कहना है कि ये कैसी सहेली है जो एक्सिडेंट के बाद अपनी फ्रेंड को अकेले छोड़कर भाग गई। महिला आयोग प्रमुख ने कहा कि जान गंवाने वाली लड़की के दोस्त की भी जांच होनी चाहिए।स्वाति मालीवाल ने कहा कि हादसे के बाद निधि पुलिस के पास क्यों नहीं गई। मालीवाल ने कहा कि यह लड़की निधि अपने आप को जान गंवाने वाली लड़की की दोस्त कहती है, इतने बड़े हादसे के बाद टीवी पर यह लड़की बेकार की बातें कर रही है। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने कहा कि खुद को दोस्त बताते हुए अपनी ही सहेली का चरित्र का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि सुबह से ही इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। पहले होटल वाले का बयान आता है, अब यह लड़की बोल रही है कि वो तो गुस्सैल थी, वो ऐसी थी, वैसी थी।
फ्लैश बैक
कंझावला एरिया 31 दिसंबर की रात दो बजे कार सवार पांच युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। लड़की कार के नीचे फंसी रही। पुलिस के अनुसार, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पांचों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है। इन सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे पता चल सके कि उन्होंने नशा किया था या नहीं। पांचों आरोपी तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं।