धनबाद:एशियन जालान हॉस्पीटल में पेसेंट की मौत के बाद हंगामा, बिना जांच कराये ही कोरोना की दवा देने का आरोप

एशियन जालान हॉस्पीटल में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह कुमारधुबी निवासी इसीएल स्टाफ संजय कुमार सिंह (49) की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पेसेंट के एडमिट होते ही हॉस्पीटल ने डेढ़ लाख रुपये जमा करा लिये थे।

धनबाद:एशियन जालान हॉस्पीटल में पेसेंट की मौत के बाद हंगामा, बिना जांच कराये ही कोरोना की दवा देने का आरोप
  • परिजनों ने लगाया आरपो डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद भी समय पर सभी टेस्ट नहीं कराये गये
  • इलाज में लापरवाही से हुई पेसेंट की मौत

धनबाद। एशियन जालान हॉस्पीटल में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह कुमारधुबी निवासी इसीएल स्टाफ संजय कुमार सिंह (49) की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पेसेंट के एडमिट होते ही हॉस्पीटल ने डेढ़ लाख रुपये जमा करा लिये थे। बावजूद इसके उनका जरूरी टेस्ट नहीं कराया गया। कोविड जांच की रिपोर्ट आये बगैर कोरोना का ट्रीटमेंट और दवा शुरू कर दी गयी थी। 

परिजनों ने हॉस्पीटल पर पेसेंट के इलाज में लापरवाही बरतकर जाने का आरोप लगाते हुए मौत के लिए जिम्मेवार बताया। हॉस्पीटल मैनेजमेंट की सूचना पर पुलिस हॉस्पीटल पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 26 अप्रैल को पेसेंट के एडमिट होते ही ही जांच आदि के नाम पर डेढ़ लाख जमा करा लिये गये थे। अब तक कोई जांच नहीं हुई। हॉस्पीटल मैनेजमेंट दूसरे पेसेंट के साथ भी इसी तरह का व्यवहार कर रहा रहा है।