धनबाद: अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोरोना पॉजिटिव को खोजेगा जिला प्रशासन, पॉजिटिव पैसेंजसर् अब नहीं दे सकेंगे चकमा

डीसी उमाशंकर सिंह ने सभी मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधियों से मोबाइल नंबर के आधार पर कोरोनासंक्रमित व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उनका करंट एड्रेस जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके लिए अमित कुमार सिंह, डीपीओ यूआइडी को नोडल अफसर प्रतिनियुक्त किया है।

धनबाद: अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोरोना पॉजिटिव को खोजेगा जिला प्रशासन, पॉजिटिव पैसेंजसर् अब नहीं दे सकेंगे चकमा
  • इंसीडेंट कमांडरों के साथ ऑनलाइन बैठक,डीसी ने दिया हॉटस्पॉट में सघन टेस्टिंग, ट्रेकिंग, मोनिटरिंग, एरिया को सील करने का निर्देश 
  • कोरोना का हॉटस्पॉट बने शिव मंदिर भेलाटांड, श्री हरी रेजिडेंसी, भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट को किया जायेगा सील

धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने सभी मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधियों से मोबाइल नंबर के आधार पर कोरोनासंक्रमित व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उनका करंट एड्रेस जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके लिए अमित कुमार सिंह, डीपीओ यूआइडी को नोडल अफसर प्रतिनियुक्त किया है।

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के करंट लोकेशन का पता करने के लिए डीसी उमा शंकर सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंडोर स्टेडियम सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों की जांच की जा रही है। जांच के क्रम में लोगों का मोबाइल नंबर और एड्रेस रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। रिजल्ट आने के बाद जब पॉजिटिव व्यक्तियों को ट्रैस किया जाता है तब अधिकतर लोगों का एड्रेस गलत मिलता है। इसलिए मोबाइल कंपनी इस दिशा में कार्य करें। 
डीसी ने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में सभी का दायित्व है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है। सभी के सहयोग से एक दूसरे को संक्रमित होने से बचाना है। इसीलिए सभी मोबाइल कंपनी अपना सहयोग प्रदान करें और जनहित में लोगों की जान बचाने के लिए संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उनका एड्रेस जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को उपलब्ध कराएं। बैठक में रिलायंस जिओ के प्रियांशु कुमार,एयरटेल के विजय कुमार सिंह,वोडाफोन के शिवम कुमार तथा BSNL के अखिलेश पांडे एवं के के राम उपस्थित थे।इंसीडेंट कमांडरों के साथ ऑनलाइन बैठक,डीसी ने दिया हॉटस्पॉट में सघन टेस्टिंग, ट्रेकिंग, मोनिटरिंग, एरिया को सील करने का निर्देश 

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने एवं संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह आज सभी इंसिडेंट कमांडर एवं एमओआईसी के साथ सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम से ऑनलाइन बैठक की।

बैठक के दौरान डीसी ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को हॉटस्पॉट में सघन टेस्टिंग, ट्रेकिंग, मोनिटरिंग, एरिया को सील करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विशेष ध्यान दे। जहां 5 से अधिक पॉजिटिव केस एक साथ मिले हैं उसे हॉटस्पॉट चिह्नित कर, विशेष निगरानी व रणनीति बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उस एरिया के 50 से 100 मीटर के दायरे को पूरी तरह से सील करें। साथ ही हॉटस्पॉट में आरएटी किट से हर व्यक्ति की जांच करें।

डीसी ने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र को सील करने के लिए उसके दायरे का निर्णय इंसीडट कमांडर अपने विवेक पर लेंगे। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जायेगी।शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल टीम एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित बीडीओ एवं एमओआईसी मोबाइल टीम बनाकर जांच करेंगे। जांच में पॉजिटिव व्यक्ति मिलने पर 45 से कम एवं हल्के या एसिंप्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेशन की सुविधा शर्तों का पालन करने एवं हिम्मत एप से रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलेगी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सिंप्टोमेटिक पेसेंट को ऑक्सीजन सपोर्ट बेड वाले अस्पताल में तथा सिंप्टोमेटिक और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों है बिना विलंब किये एंबुलेंस की व्यवस्था कर आइसीयू फैसिलिटी वाले हॉस्पीटल में एडमिट करायेंगे।

डीसी ने कहा कि इंसीडेंट कमांडर दिन में दो बार सील गए किए गए एरिया का भ्रमण करेंगे। लोगों से उनकी परेशानी के संबंध में पूछताछ करेंगे। 14 दिन तक उस क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखेंगे। हालात सामान्य होने पर एरिया की घेराबंदी को खोलेंगे।डीसी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से हर हालत में लोगों को बचाना है। संक्रमण की चेन को तोड़ने और उस पर काबू पाने के लिए हॉटस्पॉट में सघन जांच अभियान चलाकर और उसे सील करना अति आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि डीसी के निर्देश पर धनबाद थाना के लिए सीओ धनबाद प्रशांत कुमार लायक, सरायढेला के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव, बैंक मोड़ के लिए बीडीओ धनबाद उदय रजक, धनसार निदेशक डीआरडीए मोहम्मद मुमताज अली अहमद, ईस्ट बसुरिया कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम मोहम्मद अनीश, भूली ओपी एवं गोंदुडीह ओपी के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा कश्चप को इंसिडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को उनके साथ टैग किया गया है।
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य को वर्क आर्डर प्लेस करने का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिखकर आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए वर्क आर्डर प्लेस करने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आइएल-6, डी-डिमर एवं प्रोकल्सीटोनिन टेस्ट कराने की आवश्यकता है। इसके लिए संबंधित एजेंसी से अविलंब टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के लिए वर्क आर्डर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बायोमेट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टेस्टिंग किट से कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें।
कोरोना का हॉटस्पॉट बने शिव मंदिर भेलाटांड, श्री हरी रेजिडेंसी, भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट को किया जायेगा सील

कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बने धनबाद अंचल के भेलाटांड़ स्थित शिव मंदिर, छठ तलाब बैंक मोड़ स्थित श्री हरी रेसडेंसी तथा जेसी मल्लिक रोड स्थित भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट को 12 घंटे के अंदर पूरी तरह से सील कर उसकी बैरिकेडिंग करने का निर्देश डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने संबंधित इंसीडेंट कमांडरों को दिया है।

शिव मंदिर भेलाटांड़ के डीटीओ ओम प्रकाश यादव, श्री हरि रेसडेंसी बैंक मोड़ के बीडीओ धनबाद उदय रजक तथा भवानी सूर्योत्तम कंपार्टमेंट के सीओ धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक इंसीडेंट कमांडर है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए अति आवश्यक है कि कोरोना हॉटस्पॉट को चिन्हित कर वहां जांच कराई जाए। जांचोपरांत उचित स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी स्थानों पर पांच से छह लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। डीसी ने कहा कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत हॉटस्पॉट की सीलिंग एवं बेरिकेडिंग, जांच, संक्रमित व्यक्तियों का उचित स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाएगा।
हॉट स्पॉट की सीलिंग एवं बैरिकेडिंग

हॉटस्पॉट को संबंधित इंसीडेंट कमांडर 12 घंटे के अंदर पूरी तरह से सील कर वहां बेरिकेडिंग करेंगे। एपी सेंटर को चिन्हित करते हुए 50 से 100 मीटर को रेडियस मानते हुए सील किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में यदि आवश्यक वस्तुएं बाधित होंगी तो 50 मीटर से कम रेडियस को सील किया जाएगा। एक्सीडेंट कमांडर हॉटस्पॉट में कोरोना संक्रमण की चेन को बाधित करने का उचित प्रबंध करेंगे। हॉटस्पॉट स्थल 14 दिनों के लिए मान्य होगा और वहां पर आवागमन पूरी तरह से निषेध रहेगा। विशेष परिस्थिति में इंसिडेंट कमांडर आवागमन की अनुमति दे सकते हैं। यहां होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति करने की अनुमति रहेगी।
हॉटस्पॉट स्थल पर सभी की होगी जांच
हॉटस्पॉट स्थल पर शत-प्रतिशत लोगों की आरएटी किट के माध्यम से जांच होगी। प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की शत-प्रतिशत जांच अनिवार्य रूप से की जायेगी।
संक्रमित व्यक्तियों का किया जायेगा उचित स्वास्थ्य प्रबंधन
कम लक्षण वाले 45 वर्ष से कम लोगों को हिम्मत एप एवं स्वरक्षा एप के माध्यम से होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को तत्काल कोविड वार रूम से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया जायेगा।