धनबाद: सेल्फी लेने चे चक्कर में सरायढेला के दो स्टूडेंट कर्माटांड़ के पत्थर माइंस में डूबे

बलियापुर करमाटांड़ आमटाल टोला के पास बंद पत्थर माइंस के नीचे तालाब में शनिवार के दोपहर में नहाने पहुंचे सरायढेला कृष्णा नगर के किशोर प्रियभांशु व अर्जुन यादव ( दोनों की उम्र लगभग 15 वर्ष) डुब गये। मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में डूब गये। 

धनबाद: सेल्फी लेने चे चक्कर में सरायढेला के दो स्टूडेंट कर्माटांड़ के पत्थर माइंस में डूबे
  • डीएवी के स्टूडेंट थे दोनों

धनबाद।बलियापुर करमाटांड़ आमटाल टोला के पास बंद पत्थर माइंस के नीचे तालाब में शनिवार के दोपहर में नहाने पहुंचे सरायढेला कृष्णा नगर के किशोर प्रियभांशु व अर्जुन यादव ( दोनों की उम्र लगभग 15 वर्ष) डुब गये। मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में डूब गये। 
प्रियभांशु व अर्जुन के साथ गये आयुष कुमार ने घटना के बाद शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी।सूचना पाकर बलियापुर के थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों की बॉडी बलियापुर थाना के पुलिस अफसर बीबी टुडू, ग्रामीण मनोज महतो व जीतू गोराई ने खोज निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि खदान 15 साल से बंद है। नीचे लबालब पानी भरा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों किशोर खदान के पास पहुंचे। इसमे से दो किशोर नहाने की बात कहकर तालाब के पास पहुंचे। एक पत्थर पर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। तीसरा किशोर पानी से दूर ऊपर में खड़ा था। सेल्फी लेने के क्रम में दोनों पानी में गिर गये।
प्रियभांशु के पिता पुलिस अफसर, अर्जुन के पिता का दूध का कारोबार

प्रियभांशु कुमार व अर्जुन यादव की बॉडी बरामद होने के बाद उनके सरायढेला कृष्णा नगर घर व मोहल्ले में शाम को सन्नाटा छाया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैप्रियभांशु डीएवी स्कूल धनबाद में 10 वीं का छात्र था। दो भाई में छोटा था। पिता जे सिंह चतरा में पुलिस अफसर हैं। मृतक अर्जुन के पिता रामचंद्र यादव कृष्णा नगर में ही दूध का कारोबार करते हैं। रामचंद्र के परिवार में भी मातम छाया है।