धनबाद : घरवाले गये थे छठ घाट, चोरों ने घंटे भर में पांच घरों से उड़ा लिए 23 लाख रुपये के गोल्ड ज्वेलरी

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के सुदामडीह रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के टाइप टू व माइनस कालोनी में चोरों ने सोमवार की अहले सुबह बंद पड़े छह घरों को निशाना बनाया। चोरों इन घरों से एक लाख 77 हजार सात सौ कैश सहित 23 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है। 

धनबाद : घरवाले गये थे छठ घाट, चोरों ने घंटे भर में पांच घरों से उड़ा लिए 23 लाख रुपये के गोल्ड ज्वेलरी
धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के सुदामडीह रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के टाइप टू व माइनस कालोनी में चोरों ने सोमवार की अहले सुबह बंद पड़े छह घरों को निशाना बनाया। चोरों इन घरों से एक लाख 77 हजार सात सौ कैश सहित 23 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है। 
सभी घरवाले सुदामडीह दामोदर नदी छठ घाट पर सुबह अर्घ्य व पूजन के लिए गये हुए थे। सभी घर पहुंचे व ताला टूटा देखा तो सभी के होश उड़ गये। चोरी की खबर से लोगो की भीड़ जुट गई। चोरी सूचना पाकर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य नायक व एसआइ अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे व छानबीन की। वहीं पुलिस आसपास के लोगों व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी भी सोमवार की शाम सुदामडीह थानेदार के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
बताया जाता है कि सुदामडीह रिवर साइड टाइप टू कालोनी निवासी व बीसीसीएल स्टाफ अजय शर्मा, उनके पड़ोसी रामस्वरूप प्रसाद व तुलसी विश्वकर्मा के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो ने तीनों घरो के दर्जनों ताले व आलमीरा के लाकर तोड़कर अंदर रखे 67 हजार कैश सहित लगभग 18 लाख से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी की चोरी कर ली। वहीं माइनस कालोनी निवासी बीसीसीएल स्टाफ रंजीत, ठेका कर्मी लक्ष्मण प्रसाद के घरों से लगभग एक लाख दस हजार कैश सहित पांच लाख 31 हजार रुपये की गोल्ड ज्वेलरी चोरी कर ली गयी है।
चोरों ने राकोमसं नेता ब्रजेश सिंह के ऑफिस में आलमीरा को तोड़ खंगाला। लेकिन उन्हें यहां कुछ नही मिला। चोरी की घटना से भुक्तभोगी व आसपास के लोग भयाक्रांत हैं। वहीं पीड़ितों ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन देकर न्याय की गुहार लगाई है।कहा जा रहा है कि लोकल चोरों के साथ गैंग ने ने चोरी की घटना से पूर्व पूरे मोहल्ले की जानकारी जुटा ली थी। लोगों ने कहा कि कालोनी में सीसीटीवी कैमरा कहां है। इसकी भी जानकारी अपराधियों को थी। चोरों ने टाइप टू कालोनी के गजेंद्र सिंह के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरा पर देर रात कपड़ा डालकर उसे ढक दिया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। लोगों ने कहा कि पूर्व में भी रिवर साइड में चोरी की घटना घटित हुई है। पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है। देर रात तक कई दूकान खुली रहती हैं। जहां असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है।