Bihar Elections 2025 : बिहार चुनाव के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, तेज प्रताप को मिली Y प्लस कैटेगरी सिक्युरिटी

बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को Y प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। सुरक्षा खतरे की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। जानें क्या होती है Y प्लस कैटेगरी और क्यों बढ़ी तेज प्रताप की सुरक्षा।

Bihar Elections 2025 :  बिहार चुनाव के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, तेज प्रताप को मिली Y प्लस कैटेगरी सिक्युरिटी
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)।

पटना। बिहार चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने तेज प्रताप यादव को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सुरक्षा खतरे की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: "जिंदगियां बचाने वाला डॉक्टर निकला आतंकी! अनंतनाग मेडिकल कॉलेज के लॉकर में मिली AK-47"

केंद्र सरकार का बड़ा कदम, तेज प्रताप यादव को मिली Y प्लस सिक्योरिटी

बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया है।सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाल ही में सौंपी गई रिपोर्ट में तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर खतरे की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

क्या है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा?

वाई प्लस श्रेणी में कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहते हैं। इनमें 5 जवान वीआईपी के घर और आसपास तैनात रहते हैं, जबकि 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा संभालते हैं। यह सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की जाती है।

महुआ सीट से चुनाव मैदान में तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। परिवार और पुरानी पार्टी राजद से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक राह चुनी है।

तेज प्रताप ने जताई थी सुरक्षा की चिंता

हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था—“बिहार में अपराध बढ़ रहा है, जिससे डर का माहौल बन गया है। मैं केंद्र और राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि मैं निडर होकर चुनाव प्रचार कर सकूं।”उनकी अपील के बाद गृह मंत्रालय ने तुरंत रिपोर्ट तलब की और जांच के बाद Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया।