धनबाद: बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो के समर्थकों में भिड़ंत, चार लोग घायल

कोयला राजधानी धनबाद जिले में बीसीसीएल की सिजुआ एरिया के मोदीडीह लोडिंग प्वाईंट पर वर्चस्व व रगंदारी को लेकर हिंसक झड़प हुई है। बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और एक्स मिनिस्टर जलेश्वर के समर्थकों में भिड़ंत में जमकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कुल चार लोग चोटिल हुए हैं। वही जोगता पुलिस स्टेशन के ASI एतव खेस को भी चोटें आयीं हैं।

धनबाद: बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो के समर्थकों में भिड़ंत, चार लोग घायल
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद जिले में बीसीसीएल की सिजुआ एरिया के मोदीडीह लोडिंग प्वाईंट पर वर्चस्व व रगंदारी को लेकर हिंसक झड़प हुई है। बीजेपी MLA ढुल्लू महतो और एक्स मिनिस्टर जलेश्वर के समर्थकों में भिड़ंत में जमकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कुल चार लोग चोटिल हुए हैं। वही जोगता पुलिस स्टेशन के ASI एतव खेस को भी चोटें आयीं हैं।
बताया जाता है कि ढुल्लू व जलेश्वर समर्थकों के बीच हिंसक झडप, पत्थरबाजी की घटना रूक रूककर लगभग एक घंटे तक चलती रही। पुलिस ने स्थिति कंट्रोलव के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद दोनों गुट के लोग में मारपीट कंटोरल हो सका। 
यह है मामला 
मोदीडीह कोल डंप में हिस्सेदारी वा लोडिंग मजदूरी बढ़ाने को लेकर पिछले 15 दिनों से संयुक्त मोर्चा ( जलेशवर समर्थक ) तथा ढुल्लू के समर्थकों के बीच टेंशनकी स्थिति बनी हुई थी। बंद समर्थकों की ओर से शुक्रवार को लोडिंग के लिए जैसे ही डीओ धारकों की गाड़ी आई उसे बीच मार्ग में ही रोक दिया गया। इस बात की खबर जैसे ही संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को हुई वे लोग सैकड़ों की संख्या में गाड़ी लोड कराने के लिए बंद स्थल की ओर बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने संयुक्त मोर्चा के समर्थक मजदूरों को रोकने का काफी प्रयास किया, बावजूद मजदूर आगे बढते रहे।
दोनों गुटों के समर्थकों के आमने-सामने होते ही पत्थरबाजी व मारपीट शुरु हो गयी। लात घुसे व लाठी चलने शुरू हो गये। मौके पर भगदड़ मच गयी। दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में ढुल्लु समर्थक कलावती देवी, सतेरा देवी सबरा बानो जख्मी हो गयी। जलेशवर समर्थक में राजेश बाउरी का सर फट गया है। मौके पर पुलिस बल के साथ स्थिति को कंट्रोल करने पहुंचे जोगता पुलिस स्टेशन के एएसआई एतवा खेस को भी चोट लगी है। 
दोनों ओर से विवाद में हिंसक झड़प लगभग एक घंटे तक चलता रहा। स्थिति बेकाबु हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस सख्ती के बाद टेंशन बना हुआ है लेकिन  स्थिति कंट्रोल में है। जिला मुख्यालय धनबाद तथा बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कई पुलिस स्टेशन की की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।