धनबाद: पार्क मार्केट में शहीद CRPF कमांडेंट हीरा कुमार झा की प्रतिमा का अनावरण

CRPF जांबाज कमांडेंट शहीद हीरा कुमार झा की प्रतिमा का अनावरण रविवार को पार्क मार्केट मोड़ पर किया गया। CRPF धनबाद, प्रधानखंटा स्थित 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी एवं डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने प्रतिमा का अनावरण किया। 

धनबाद: पार्क मार्केट में शहीद CRPF कमांडेंट हीरा कुमार झा की प्रतिमा का अनावरण
धनबाद। CRPF जांबाज कमांडेंट शहीद हीरा कुमार झा की प्रतिमा का अनावरण रविवार को पार्क मार्केट मोड़ पर किया गया। CRPF धनबाद, प्रधानखंटा स्थित 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी एवं डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने प्रतिमा का अनावरण किया। 

मौके पर शहीद हीरा झा के भाई रंजन झा एवं सुधीर झा के अलावे हीरा झा के मित्र रहे विकास सिंह चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। हीरापुर में पले बढ़े शहीद हीर झा के सम्मान में इस चौक का नाम हीरा झा चौक रखा गया। शहीद हीरा कुमार झा की प्रतिमा अनावरण के मौके पर श्री श्री श्यामा पूजा कमिटि के  विकास सिंह चौधरी,संजय सिंह चौधरी,  दीपक सिंह चौधरी , कमल कुमार, संजीत मुखर्जी, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष  संजीव चौरसिया, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, सह सचिव  राजेश साव ,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष  संजय झा, निर्मल प्रधान, लालमणि वृद्धाश्रम के सचिव  बी सुधीर सहित कई लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि धनबाद के गांधी नगर निवासी शहीद हीरा झा वर्ष 2014 की चार जुलाई को बिहार के जमुई जिले के लखारी गांव में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हो गये थे। वे 1999 से सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे। गिरिडीह के बेस कैंप में उन्हें सूचना मिली थी कि झारखंड-बिहार के बॉर्डर पर नक्सली छिपे हैं। इसके बाद सर्च करते-करते जमुई पहुंच गये, तभी नक्सलियों ने उनकी टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में वे शहीद हो गये। उन्हे मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।