ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने मंत्रिमंडल के गठन पर शुरू किया काम, डोमिनिक राब की नई गवर्नमेंट में वापसी

ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक ने कैबिनेट के गठन पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय किए। उन्होंने आर्थिक स्थिरता के लिए जेरेमी हंट को वित्त मंत्री के पद पर बनाये रखने का फैसला किया है। जेम्स क्लेवरली विदेश मंत्री के पद पर बने रहेंगे। 

ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने मंत्रिमंडल के गठन पर शुरू किया काम, डोमिनिक राब की नई गवर्नमेंट में वापसी
  • जेरेमी हंट को कैबिनेट में रखा बरकरार

लंदन। ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक ने कैबिनेट के गठन पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय किए। उन्होंने आर्थिक स्थिरता के लिए जेरेमी हंट को वित्त मंत्री के पद पर बनाये रखने का फैसला किया है। जेम्स क्लेवरली विदेश मंत्री के पद पर बने रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: पार्क मार्केट में शहीद CRPF कमांडेंट हीरा कुमार झा की प्रतिमा का अनावरण
जेरेमी हंट को इस महीने की शुरुआत में लिज ट्रस ने वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी। इससे पहले बोरिस जानसन सरकार में खुद सुनक यह मंत्रालय देख रहे थे। जेरेमी हंट ने टैक्स कटौती वाले मिनी बजट को पलट दिया था। इससे लिज ट्रस की काफी किरकिरी हुई थी। हंट काफी समय से सुनक के सहयोगी रहे हैं। हंट वित्त मंत्रालय में बने रहेंगे। 
डोमिनिक राब की नई सरकार में वापसी
सुनक के एक अन्य सहयोगी डोमिनिक राब की नई सरकार में वापसी हो रही है। जानसन सरकार में वे उपप्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद पर थे। सुनक सरकार में भी उनके पास यही दोनों पद होंगे। पार्टी नेतृत्व के संघर्ष में राब ने बढ़-चढ़कर सुनक का साथ दिया था। सुनक के करीबी सहयोगियों का कहना है कि वे अपने मंत्रिमंडल में कंजरवेटिव पार्टी के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभाशाली नेताओं को स्थान देंगे। पार्टी में एकजुटता स्थापित करने पर उनका विशेष जोर रहेगा। इसके विपरीत लिज ट्रस ने अपना समर्थन करने वाले नेताओं पर ज्यादा भरोसा किया था।

सुनक पीएम बनने के बाद लिज ट्रस और बोरिस जानसन सरकार में शामिल रहे कई मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया है। भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा भी नई सरकार में नहीं होंगे। जैकब रीस-माग ने व्यापार मंत्री, ब्रैंडन लेविस ने कानून मंत्री, किट माल्टहाउस ने शिक्षा मंत्री और श्रीलंकाई मूल के रानिल जयवर्धना ने पर्यावरण मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया है। बेन वालेस को फिर से रक्षा राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है। सांसद नादिम जहावी को बिना विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया है। सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
गहरे आर्थिक संकट में ब्रिटेन
इंवेस्टमेंट बैंकर से राजनेता बने ऋृषि सुनक (42) पिछले 210 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम हैं। साथ ही वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत और पहले हिंदू पीएम हैं। उन्हें ब्रिटेन का 'बराक ओबामा' भी कहा जा रहा है, जो अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे। पदभार संभालने के बाद पीएम के सरकारी आवास 10-डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने पहले संबोधन में सुनक ने कहा कि उन्होंने ऐसे समय यह पद संभाला है, जब ब्रिटेन गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है क्योंकि यह कोविड के बाद की स्थिति और रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न हालात की वजह से है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें इस पद को स्वीकार करते हुए कोई भय नहीं है और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

गलतियों को सुधारने के लिए चुना गया
ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने सुनक ने अपनी पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री लिज ट्रस की ओर संकेत करते हुए कहा, 'कुछ गलतियां की गई थीं, किसी बदनीयत या बुरे इरादे से नहीं, लेकिन फिर भी गलतियां तो हुईं और मुझे अपनी पार्टी का नेता और आपके प्रधानमंत्री के तौर पर इन गलतियों को सुधारने के लिए चुना गया है। मैं सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि अपने काम से देश को एकजुट करूंगा। मैं आपके लिए दिन-रात काम करूंगा।' इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सुनक पिछले दो महीनों में ब्रिटेन के दूसरे और इस साल तीसरे प्रधानमंत्री हैं। पद संभालते ही उन्होंने कड़े फैसले लेने की बात कहते हुए कोविड महामारी के दौरान वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का उल्लेख किया और भविष्य की चुनौतियों से उसी संवेदनशीलता के साथ निपटने का वादा किया।
जानसन पर साधा निशाना
चुनाव कराने की विपक्ष की मांग का जवाब देते हुए सुनक ने कहा कि 2019 में हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को मिला जनादेश किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है। उनका इशारा एक्स पीएम बोरिस जानसन की ओर था। उन्होंने कहा, 'यह जनादेश हम सभी का है और हमको एकजुट करता है।' हालांकि, जानसन ने ट्वीट कर सुनक को बधाई दी और कंजरवेटिव पार्टी के हर सदस्य से नये पीएम को अपना पूरा समर्थन देने का आह्वान किया।