धनबाद: स्नैक सेवर बापी अरेस्ट, रसल वायपर व कोबरा सहित 11 सांप बरामद 

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने फेमस स्नैक स्नेचर सुब्रतो दे उर्फ बापी दा को शनिवार को रेलवे कॉलोनी गोम से अरेस्ट कर ली है। टीम ने बापी के घर से सबसे जहरीले सांप रसल वायपर व कोबरा सहित 11 सांपों को बरामद किया है।

धनबाद: स्नैक सेवर बापी अरेस्ट, रसल वायपर व कोबरा सहित 11 सांप बरामद 
  • संरक्षण की आड़ में जहर की ब्लैक मार्केटिंग
  • गोमो रेलवे में हैं इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में है स्टाफ
  • स्नैक सेवर के रूप में कार्य कर रहा है 15 सालों से

धनबाद। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने फेमस स्नैक स्नेचर सुब्रतो दे उर्फ बापी दा को शनिवार को रेलवे कॉलोनी गोम से अरेस्ट कर ली है। टीम ने बापी के घर से सबसे जहरीले सांप रसल वायपर व कोबरा सहित 11 सांपों को बरामद किया है।

बापी पर स्नैक संरक्षण की आड़ में इसके जहर की कालाबाजारी व बिना लाइसेंस के स्नैक रखने के आरोप लगाया गया है।बापी गोमो में रेलवे इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का स्टाफ है। तोपचांची रेंजर एके मंजुल की लीडरशीप में बावी के घर में रेड की गयी। उसके घर में सभी सांपों को लकड़ी के बॉक्स व प्लास्टिक के डब्बों में बंद कर रखा गया था। बापी के खिलाफ वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड दिल्ली व ट्रेड रिकार्ड एनालिसिस ऑफ फ्लोरा एंड फोना इन कॉमर्स में कंपलेन की गयी थी।
बापी के खिलाफ कंपलेन में सांपों का जहर निकालकर इसकी तस्करी का है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से इस संबंध में जांच चल रही है।हलांकि जहर तस्करी के एवीडेंस नहीं मिले हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का अफसर का कहना है कि बिना लाइसेंस के घरों में सांप रखना, पालना या इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना गैरकानूनी है। उसपर सांप पकड़ने , इसे रखने , सर्प दंश का इलाज करने, प्रशिक्षण देने व मनमाने तरीके से रुपये वसूलने का भी आरोप है।

बापी के घर से बरामद सांप

दो बड़ा रसल वायपर ( उम्र छह वर्ष व लंबाई ढाई फीट), दो छोटा रसल वायपर (उम्र पांच माह व लंबाई डेढ़ फीट), एक कोबरा (उम्र पांच वर्ष व लंबाई साढ़े तीन फीट), दो बड़ा सेंड बौआ (उम्र चार वर्ष ) एक बच्चा सेंड बौआ (उम्र तीन माह लंबाई छह इंच), दो रेड स्नेक उर्फ धामिन (साढ़े पांच फीट लंबा व उम्र पांच वर्ष), दो उल्फ स्नेक उर्फ चित्ती (उम्र एक वर्ष) ।सभी को अलग अलग डब्बों में बंद कर रखा गया था। एक रसल वायपर का बच्चा मरा मिला है। मेडिकल किट में पेन किलर , एंटी बायोटिक, विटामिन की दवाई व सिरिंच मिले हैं।

बापी ने आरोप को बेबुनियाद बताया
बापी ने मीडिया को बताया कि सांपों के जहर निकालकर इसकी तस्करी का आरोप बेबुनियाद है।वह आम लोगों की सूचना पर सांप पकड़ने का काम गत 15 वर्षों से कर रहा है। सांपों को पकड़ने के बाद इसे जंगलों में सुरक्षित छोड़ देता है।अभी तक वह आम लोगों के साथ-साथ धनबाद के सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बुलावे पर हजारों सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं। सांप पकड़कर घर में रखने व मनमाने ढंग से रुपये वसूलने के आरोप गलत है।