धनबाद: डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर में लगाये गये चार वेंटिलेटर, 14 पेसेंट एडमिट, टेलीमेडिसिन सर्विस मंगलवार से शुरु होगी

सदर हॉस्पीटल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने के बाद यहां कोरोना संक्रमित पेसेंट को एडमिट किया जाने लगा है। यहां सोमवार को 14 संक्रमित पेसेंट को रखा गया है। 

धनबाद: डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर में लगाये गये चार वेंटिलेटर, 14 पेसेंट एडमिट, टेलीमेडिसिन सर्विस मंगलवार से शुरु होगी
कोविड सेंटर  में टेलीमेडिसिन सर्विस मिलेगी।

धनबाद। सदर हॉस्पीटल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने के बाद यहां कोरोना संक्रमित पेसेंट को एडमिट किया जाने लगा है। यहां सोमवार को 14 संक्रमित पेसेंट को रखा गया है। 
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 100 बेड लगाये गये हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने यहां सोमवार को अतिरिक्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास का कहना है कि हॉस्पीटल पेसेंट को सभी सुविधाएं मिलेंगे। 24 घंटे ऑक्सीजन सेवा, वेंटिलेटर की सुविधा आदि उपलब्ध कराई गई है।

जिले का पहला कोविड सेंटर  जहां पर टेलीमेडिसिन सर्विस मिलेगी

सदर हॉस्पीटल जिले का पहला कोविड सेंटर होगा जहां पर टेलीमेडिसिन की सर्विस मिलेगी। यह सर्विस सोमवार को शुरू होनी थी, लेकिन अब टेक्नीकल कारणों से मंगलवार से सेवा सुचारु रुप से शुरू होगी। फस्ट फ्लोर में पेसेंट को रखा जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर में डॉक्टरों का चेंबर बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे और साउंड बॉक्स तमाम वार्ड में लगाये गये हैं। कैमरे से डॉक्टर लगातार पेसेंट के संपर्क में रहेंगे। पेसेंट को  लगातार टेलीमेडिसिन सर्विस उपलब्ध करायेंगे। डॉक्टर गंभीर पेसेंट को देखने के लिए वार्ड में जायेंगे। कोशिश है की टेलीमेडिसिन सर्विस,से कम से कम डॉक्टर और कर्मचारी संक्रमित हों।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (पीएमसीएच कैथ लैब) में बेड फुल हो चुके हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या सात सो पार कर गयी है। 457 ठीक हो चुके हैं। 14 पेसेंट की मौत हो चुकी है। रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में भी 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है।