Dhanbad:  सिक्स क्लास की छात्रा को दो युवकों ने अपार्टमेंट के सातवीं फ्लोर से नीचे फेंका, मौत

कोयला राजधानी धनबाद में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के इ-ब्लॉक अपार्टमेंट की सातवीं फ्लोर से दो युवकों ने छठी क्लास की एक स्टूडेंट को नीचे फेंक दिया। आनन-फानन में छात्रा को SNMMCH  पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका 14 वर्षीया सांगवी ठाकुर NHAI के अफसर चंदन कुमार ठाकुर की पुत्री थी।

Dhanbad:  सिक्स क्लास  की छात्रा को दो युवकों ने अपार्टमेंट के सातवीं फ्लोर से  नीचे फेंका, मौत
सांगवी ठाकुर (फाइल फोटो)।
  • बरवाअड्डा भेलाटांड़ ट्रिनिटी गार्डन के इ-ब्लॉक अपार्टमेंट की घटना
  • ताइक्वांडो की कुशल खिलाड़ी सांगवी ठाकुर कार्मल स्कूल की थी छात्रा
  • पुलिस ने एक युवक को लिया कस्टडी में 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के इ-ब्लॉक अपार्टमेंट की सातवीं फ्लोर से दो युवकों ने छठी क्लास की एक स्टूडेंट को नीचे फेंक दिया। आनन-फानन में छात्रा को SNMMCH  पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका 14 वर्षीया सांगवी ठाकुर NHAI के अफसर चंदन कुमार ठाकुर की पुत्री थी।

यह भी पढ़ें:Bihar: गया रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी बरामद, राजस्थान निवासी अरेस्ट

मृतका सांगवी टाउन के कार्मल स्कूल में छठी क्लास की स्टूडेंट थी। वह ताइक्वांडो की कुशल प्लेयर भी थी। परिवार वालों को शक है कि उनकी बेटी को टॉप फ्लोर से फेंका गया है। छात्रा की मां ने दो युवकों पर बेटी की मर्डर का आरोप लगाया है। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को कस्टडी में ले लिया है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि छत पर कोई नहीं जाता है। सभी बच्चे नीचे खेलते या घूमते हैं। छत की बाउंड्री वॉल तीन-साढ़े तीन फीट ऊंची है। इस डर से भी बच्चे ऊपर नहीं जाते हैं। ऐसे में सांगवी कैसे ऊपर गयी और किसके साथ गयी।घटना के बाद छत पर एक कुर्सी भी मिली है।

घटना की सूचना मिलके ही बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। सीसीटीव फुटेज खंगाली गयी है। पुलिस एक युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।