Dhanbad Gangs of Wasseypur : खौफ के साये में कोयलांचल के बिजनसमैन, रंगदारी के लिए मिल रही धमकी

कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन से Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। इस बार पार्क मार्केट के एक फेमस डाक्टर समेत वहां के अन्य तीन बिजनसमैन से रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी गई है। रंगदारी के लिए मिले धमकी से डाक्टर व बिजनसमैन काफी भयभीत हैं।

Dhanbad Gangs of Wasseypur : खौफ के साये में कोयलांचल के बिजनसमैन, रंगदारी के लिए मिल रही धमकी


 धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन से Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। इस बार पार्क मार्केट के एक फेमस डाक्टर समेत वहां के अन्य तीन बिजनसमैन से रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी गई है। रंगदारी के लिए मिले धमकी से डाक्टर व बिजनसमैन काफी भयभीत हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:  सिक्स क्लास की छात्रा को दो युवकों ने अपार्टमेंट के सातवीं फ्लोर से नीचे फेंका, मौत

पुलिस में शिकायत करने पर प्रिंंस खान से मिल रही धमकी
रंगदारी के लिए जिन्हें धमकी दी गयी है उनलोगों ने अभी तक पुलिस से कंपलेन नहीं किया है। पार्क मार्केट के एक बिजनसमैन ने पूर्व में पुलिस में कंपलेन की थी। इसके बाद से गैंग्स आफ वासेपुर के प्रिंस खान के नाम पर उसे धमकी दी जा रही है। पीड़ित की ओर से रंगदारी मांगे जाने की जानकारी पार्क मार्केट चैंबर आफ कामर्स को दी गई है।

बताया जाता है कि पार्क मार्केट के एक डॉक्टर, इलेक्ट्रानिक्स सामान के विक्रेता और अन्य सर्राफा बिजनसमैन से रंगदारी मांगी गयी है। इनलोगों से विभिन्न माध्यमों से रंगदारी मांगी गई है। विगत एक सप्ताह के अंतराल में यह रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगे जाने के बाद से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मामले को लेकर पुलिस को भी जानकारी नहीं दी गई है। केवल चैंबर को इन घटनाओं से अवगत कराया गया है।

सुरक्षा दिए जाने की उठी मांग
पार्क मार्केट चेंबर आफ कामर्स ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस  कर पुलिस और जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा है कि व्यवसायी वर्ग बहुत ही डरा और सहमा हुआ है। अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तो वे लोग अपना बिजनस संचालित नहीं कर सकते हैं।हाल के दिनों में कोल बिजनसमैन, डॉक्टर, होटल संचालक, इलेक्ट्रानिक्स सामान कारोबारी, ज्वेलरी दुकानदारों से रंगदारी मांगी जा चुकी है। रंगदारी नहीं देने वालों पर जानलेवा हमले भी हुए हैं। प्रिंस खान हमलों की जिम्मेवारी भी लेते रहा है।