Bihar: गया रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी बरामद, राजस्थान निवासी अरेस्ट

बिहार में रेल पुलिस ने बुधवार को गया जंक्शन पर 12307अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से उतरे एक संदिग्ध शख्स को अरेस्ट किया है। नेमीचंद (38 वर्ष) पता खारडा थाना नापासार जिला बीकानेर, राजस्थान के पास से 2.756 किलोग्राम ज्वेलरी बरामद की गयी है। इसकी अनुमानित मूल्य एक करोड़ 57 लाख 09 हजार दो सौ रुपये है।

Bihar: गया रेलवे स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी बरामद, राजस्थान निवासी अरेस्ट

गया। बिहार में रेल पुलिस ने बुधवार को गया जंक्शन पर 12307अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से उतरे एक संदिग्ध शख्स को अरेस्ट किया है। नेमीचंद (38 वर्ष) पता खारडा थाना नापासार जिला बीकानेर, राजस्थान के पास से 2.756 किलोग्राम ज्वेलरी बरामद की गयी है। इसकी अनुमानित मूल्य एक करोड़ 57 लाख 09 हजार दो सौ रुपये है।

यह भी पढ़े:ट्रेन में सोने को सीट नहीं मिली तो सख्स ने अपनाया गजब का देसी जुगाड़, फोटो वायरल
नेमीचंद हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच एचए-1 उतरा था। संदिग्ध को एमसीओ ऑफिस के सामने रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पका बताया।  पूछताछ में उसने बताया कि हावड़ा से गया उक्त गाड़ी से कोच संख्या एचए-01 में ए कुपा में बर्थ नंबर 03 पर पीएनआर नंबर 6415692890 से गया आया है। उसके बैग में सोने का आभूषण हैं, इसलिए पकड़े जाने के डर से तेजी से बाहर जा रहा था। उसे बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पर लाया गया।
बैग को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें विभिन्न प्रकार के सोने की ज्वेलरी पाये गये। मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर आभूषणों का वजन कराया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी गया को सूचित किया गया।

सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर अजीत रंजन एवं असिस्टेंट कमिश्नर मुस्तार अकरम आरपीएफ पोस्ट गया पहुंच छानबीन की।  सत्यापन के बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए जब्त सोने की ज्वेलरी को सील कर सुरक्षित रखने हेतु आरपीएफ पोस्ट गया को सुपुर्द किया गया है। नेमीचंद को निर्देशित किया गया कि जब्त सामान के मालिक के साथ वैद्य कागजात के साथ कार्यालय राज्य कर अपर आयुक्त (प्रा.) वाणिज्य कर विभाग मगध प्रमंडल गया में उपस्थित हो।