धनबाद: बजरंग बली को रेलवे ने भेजा नोटिस, चेतवानी दी,कहा- जगह खाली करें, नही तो होगी कार्रवाई

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाने को कहा है। यह मामला धनबाद के बेकारबांध एरिया का है। यहां खटिक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है।

धनबाद: बजरंग बली को रेलवे ने भेजा नोटिस, चेतवानी दी,कहा- जगह खाली करें, नही तो होगी कार्रवाई

घनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाने को कहा है। यह मामला धनबाद के बेकारबांध एरिया का है। यहां खटिक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है।

 यह भी पढ़ें:धनबाद: तेतुलमुड़ी हिंसक झड़प मामले में युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष समेत दो अरेस्ट दोनों जलेश्वर समर्थक

बेकारबांध के खटिक मुहल्ले में कई वर्षों से लोग रह रहे हैं। यहां रह रहे खटिक समुदाय के लोग मुख्यत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। झुग्गी-झोपड़ी डालकर वर्षों से पानी फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीवनयापन करते हैं। रेलवे की टीम ने मुहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। सभी घरों को उनके नाम से दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है। 
रेलवे की ओर मुहल्ले में लोगों के साथ-साथ वहां हनुमान मंदिर में भी हनुमान जी के नाम पर नोटिस चिपका दिया गया है। नोटिस में हनुमान जी के नाम से स्पष्ट लिखा है- ‘आपके द्वारा मंदिर जो कि रेलवे की जमीन पर है। वहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें व जमीद खाली कर दें और वरीय अनुभाग अभियंता विभाग को सौंप दें। अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।’ नोटिस के बाद लोकल लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर जमा हुए थे। लोगों ने कहा  कि रेलवे की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अन्य धार्मिक स्थल बने हैं, जो कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित है, लेकिन रेलवे कभी उधर नहीं झांकती है। यहां लगभग ढाई सौ से 300 परिवार रहते हैं अगर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था दिए हटाने का प्रयास हुआ तो यहां वर्षों से रह रहे लोग कहां जायेंगे।