धनबाद: MLA ढुल्लू महतो के तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब... गांव से शहर से विरोधियों के दिखायी अपनी ताकत

झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि  एक तरफ पूरा देश आजादी के पचहतरवें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम नरेन्द्र मोदी की आह्वान पर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत हो रहा है , वहीं आज भी उनको आजादी का असली मकसद हासिल नहीं हो पाया है। आजादी का असली मकसद हासिल करने का प्रयास अब जाकर शुरू हुआ है। यह तभी अर्थपूर्ण साबित होगा, जब हरेक देशवासी को रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूल भूत सुविध मिलेगी।

धनबाद: MLA ढुल्लू महतो के तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब... गांव से शहर से विरोधियों के दिखायी अपनी ताकत
  • सच्ची आजादी अभी दूर... मिले सभी को रोजगार, कपड़ा व भोजन: बाबूलाल
  • अब शुरु हुआ आजादी का असली मकसद हासिल करने का प्रयास 

धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि  एक तरफ पूरा देश आजादी के पचहतरवें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम नरेन्द्र मोदी की आह्वान पर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत हो रहा है , वहीं आज भी उनको आजादी का असली मकसद हासिल नहीं हो पाया है।आजादी का असली मकसद हासिल करने का प्रयास अब जाकर शुरू हुआ है। यह तभी अर्थपूर्ण साबित होगा, जब हरेक देशवासी को रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूल भूत सुविध मिलेगी।

यह भी पढ़ें:बिहार: एक मुसलमान डिप्टी CM बनाएं नीतीश-तेजस्वी: AIMIM

उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने तिरंगा यात्रा के समापन के दौरान शनिवार को मेमको मोड़ स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित बीजेपी की जन सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का मतलब समझाते हुए कहा कि हर हाथ को काम और हरे पेट को भोजन के साथ हर तन को कपड़ा मिलने पर ही सही मायने में आजादी मिलना कहा जायेगा। तिरंगा यात्रा की सार्थकता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी नागरिकों के दिलों में तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना भरना चाहते हैं। क्योंकि आज इसे फहराने का अवसर हमें उन क्रांतिकारियों के बलिदानों के बूते ही मिला है, जिन्होंने इसी दिन के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग हंसते हुए कर दिया।

बाबूलाल ने कहा कि चाहे वह मंगल पांडेय हो, सरदार भगत सिंह या हम आदिवासियों के भगवना बिरसाा मुंडा या वीर भाईयों सिद्धों कान्हू। इन सभी ने अपनी जान न्योछावर कर आज हमारे हाथों में तिरंगा लहराने की आजादी दिलाई। इस क्रांतिवीरों का सपना था एक ऐसे आजाद देश का जिसमें सबको रोटी, कपड़ा औेर मकान मिले।

एमपी  पीएन सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम भी केंद्र सरकार के कंधा से कंधा मिलाकर विकास की नई गाथा लिखने में पीएम मोदी का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आंदोलन में बाघमारा के लोग पीछे नहीं रहते। आज की इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में आपने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है। अब देश के विकास और देश के नागरिकों में दिलों में देश प्रेम की भावना जागृत करने में भी आपकी यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।

धनबाद एमएलए राज सिन्हा व एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल नहीं दिखे

उल्लेखनीय है कि इस तिरंगा यात्रा का आयोजना बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने किया था। इस दौरान बाघमारा के माटीगढ़ा से धनबाद के मेमको मोड़ तक करीब 45 किलोमीटर लंबी निकाली गई।इस तिरंगा यात्रा में लगभग बीस हजार बाइकर शामिल हुए। वहीं समापन स्थल पर आयोजित जन सभा में लगभग चालीस हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। इस रैली के माध्यम से ढुल्लू ने अपने राजनीतिक विरोधियों को अपनी जनाधार का एहसास कराया। बीजेपी में भी उनके विरोधी भी भीड़ से सकते हैं। गांव से शहर तक के लोगों की उपस्थिति रही। नगर निगम चुनाव में ढुल्लू की वाइफ मेयर के लिए मैदान में उतरेगी। एक तरह से यह कार्यक्रम मेयर चुनाव में एमएलए की वाइफ सावित्री देवी के लिए लांचिंग थी। मंच पर ढुल्लू के साथ सावित्री ने भी बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया। कार्यक्रम में  धनबाद एमएलए राज सिन्हा व एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल नहीं दिखे।

कार्यक्रम में बीजेपी महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ढुल्लू महतो की वाइफ सावित्री देवी , सरिता देवी, सरोज सिंह, रमेश राही, संजीव अग्रवाल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, मन्नु तिवारी, धनेश्वर महतो, अवधेश पासवान, गौरचंद्र बाउरी, संजय झा, नितिन भट्ट, अमलेश सिंह , मानस प्रसून,वीरेंद्र हांसदा, मिल्टन पार्थ सारथी, कंचन चौरसिया, शेखर सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं कीी उपस्थिति रही।