धनबाद:अन्य स्टेट से आने वाले पैसेंजर्स की होगी बरटांड-बस स्टैंड में कोरोना जांच 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा दो अप्रैल से अन्य स्टेट से बसों द्वारा आने वाले धनबाद के पैसेंजर्स का शत-प्रतिशत करोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। यह जांच धनबाद जिला के बस स्टैंड बरटांड में कराई जायेगी। सभी बस संचालकों को धनबाद जिला में आने वाले बच्चों को चिन्हित बस स्टैंड पर ही रोकना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

धनबाद:अन्य स्टेट से आने वाले पैसेंजर्स की होगी बरटांड-बस स्टैंड में कोरोना जांच 

धनबाद। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा दो अप्रैल से अन्य स्टेट से बसों द्वारा आने वाले धनबाद के पैसेंजर्स का शत-प्रतिशत करोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। यह जांच धनबाद जिला के बस स्टैंड बरटांड में कराई जायेगी। सभी बस संचालकों को धनबाद जिला में आने वाले बच्चों को चिन्हित बस स्टैंड पर ही रोकना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में डीसीसह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सघन जांच कराते हुए संक्रमित पेसेंट को अविलंब उचित स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।कोरोना के उचित प्रबंधन के संदर्भ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जिला अंतर्गत सघन जांच धनबाद रेलवे स्टेशन पर चार मार्च से की जा रही है। साथ ही ऐसे सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए जांच कराने की योजना पर कार्य कर रही है। धनबाद जिला में अन्य राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल एवं बिहार इत्यादि से यात्री बसों के माध्यम से यात्रा करते हैं। साथ ही अन्य कई बसें जो की एक राज्य से दूसरे राज्य जाती है, उन बसों के द्वारा भी कई यात्री जो कि धनबाद के निवासी हैं वह आवागमन करते हैं। कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए यह आवश्यक है कि बसों के द्वारा धनबाद आवागमन करने वाले जिले के पैसेंजर्स की कोरोना जांच कराई जाए।

उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा दो अप्रैल  से अन्य राज्यों से बसों के माध्यम से आने वाले धनबाद के यात्रियों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त जांच धनबाद जिला के बस स्टैंड बरटांड में कराई जायेगी। इस संबंध में सभी बस संचालकों को धनबाद जिला में आने वाले बसों को सिर्फ चिन्हित बस स्टैंड बरटांड पर ही रोकने का निर्देश दिया गया है।डीसी ने बताया की यात्रियों का नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए एमओआईसी, दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर को जिम्मेदारी दी गई है। यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों, एंबुलेंस, चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही चयनित स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था एवं नियमित रूप से सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
शुक्रवार को 104 केन्द्रों पर चलाया जायेगा विशेष टीकाकरण अभियान

जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान शुक्रवार दो अप्रैल 2021 को 104 केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जायेगा। इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। 
नियमित रूप से संचालित केंद्र
सदर अस्पताल धनबाद, पुलिस लाइन, एसएनएमएमसीएच, आईआईटी-आइएसएम, केंद्रीय अस्पताल, बीसीसीएल, पार्क क्लिनिक, आईकॉन क्रिटिकल केयर, प्रगति मेडिकल, राज क्लिनिक, जसलोक अस्पताल, अशर्फी अस्पताल, सनराइज अस्पताल, तनमन क्लिनिक, जालान अस्पताल, पाटलिपुत्र अस्पताल, जिम्स हॉस्पिटल, पार्क क्लीनिक, जगन्नाथ अस्पताल, जीवन मेडिकल, चौधरी नर्सिंग होम, नामधारी अस्पताल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, ऋषभ हेल्थ केयर, झारखंड डायबिटीक एंड आई सेंटर, अविनाश हॉस्पिटल, धनबाद नर्सिंग होम एवं चक्रबर्ती नर्सिंग होम।
प्रखंड/अंचल एवं पंचायत स्तर पर स्थापित विशेष केंद्र

धनबाद अंचल: चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सियालगुदरी, केंदुआ सत्संग भवन, यूपीएचसी भूली शिवपुरी, पुराना बाजार, भगाबान्ध, बरमसिया, गोधर काली मंदिर, जोगता, मटकुरिया, आइएसएम, यूपीएचसी कनकनी एवं सीसीडब्ल्यू सरायढेला।
निरसा अंचल: बेनागोरिया 2, बेनागोरिया 1, पान्ड्रा, कलियासोल, पिंडराहाट, डुमरिया, शिवली बाड़ी मध्य, बाँदा पश्चिम, चिरकुंडा, रंगामाटी, शासनबेड़िया, खुशरी, आंखद्वारा, डूमरकुंडा, आमकुडा, गोपालपुरा एवं सीएचसी निरसा।
टुंडी प्रखंड: कटनिया, गढ़ रघुनाथपुर, मनियाडीह, मैरणवाटांड, कमारडीह, राजाभीठा, एचएससी रामपुर, सुंदरपहाड़ी, जताखुंटी एवं सीएचसी टुंडी।
तोपचांची प्रखंड: मदैडीह, रामकुंडा, मतारी, हरिहरपुर, एपीएचसी गोमो, सिंगदाहा एवं सीएचसी तोपचांची।
बाघमारा अंचल: दरीदा, जमुआ, झिंझिपहाडी, मोहलीडीह, निचितपुर-1, मधुबन, पीएचसी जोगता एवं सीएचसी बाघमारा।
बलियापुर अंचल:  बाघमारा, घड़बड़, अलकडीहा, छाताटांड, एसीसी सिंदरी एवं सीएचसी बलियापुर।
गोविंदपुर प्रखंड:  बिराजपुर, बरमसिया, उदयपुर, नागरकियारी, भीतिया, एचडब्लूसी खड़काबाद एवं सीएचसी गोविंदपुर।
झरिया अंचल: सहरपुरा, राजबाड़ी, डिगवाडीह, बरारी, गुजराती उच्च विद्यालय झरिया, लोदना उच्च विद्यालय, बीसीसीएल अस्पताल सुदामडीह, चासनाला एवं सीएचसी झरिया।
अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका

डीसी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।

91 केन्द्रों पर चलाया गया विशेष टीकाकरण अभियान में 1578 वरिष्ठ नागरिकों सहित 6836 लाभुकों ने लगवाया टीका

जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान आज 91 केंद्रों पर 6836 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में *आज कुल 91 टीकाकरण केंद्रों पर 1578 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयु वर्ग के 4972 व्यक्तियों सहित कुल 6836 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।