Dhanbad News:मुगमा जीएम के खिलाफ धरना पर MLA अर्पणा, नकली शराब जब्त, NHAI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ईसीएल के मुगमा एरिया के जीएम ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी हैं। बरवाअड्डा पुलिस ने बंगाल से बिहार ले जा रहे नकली शराब के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया है। NHAI  ने बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

Dhanbad News:मुगमा जीएम के खिलाफ धरना पर MLA अर्पणा, नकली शराब जब्त, NHAI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अपर्णा ने मुगमा जीएम के खिलाफ मोर्चा खोला।

धनबाद। निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ईसीएल के मुगमा एरिया के जीएम ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी हैं। बरवाअड्डा पुलिस ने बंगाल से बिहार ले जा रहे नकली शराब के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया है। NHAI  ने बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

MLAअपर्णा सेनगुप्ता मुगमा जीएम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर 

बीजेपी के निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने ईसीएल मुगमा एरिया जीएम बीसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एमएलए बीजेपी व जेएमएसए (कुंती गुट) के बैनर तले कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार से मुगमा एरिया ऑफिस के समीप जीएम के मजदूर विरोधी व जनविरोधी नीति के खिलाफ गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गईं। अर्पणा सेनगुप्ता ने कहा कि मुगमा एरिया जीएम प्रोटोकॉल को नहीं मानते। वो एमएलए को सम्मान नहीं देते हैं। उन्होंने कोल मिनिस्टरी से जीएम को मुगमा एरिया से तत्काल हटाने की मांग की।एमएलए ने आरोप लगाया कि ने कहा कि एक साजिश के तहत उनकी यूनियन से जुड़े मजदूरों को पश्चिम बंगाल ट्रांसफर किया जा रहा है। ट्रांसफर-पोस्टिंग में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई हो रही है। मैनेजमेंट की मिलीभगत से ओसीपी से हाईवा द्वारा कोयला चोरी कराई जा रही है। एक विशेष यूनियन के मजदूर को घर पर बैठा कर वेतन व हॉलीडे संडे का लाभ दियाजा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जीएम की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। कोयला ओवर रिपोर्टिंग की जांच कर उचित कार्रवाई करने, गोपीनाथपुर ओसीपी की जमीन की बंदोबस्ती कर चलाने, खुशरी परियोजना को चलाने की मांग की है।धरना में जमसं कुंती गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, गौतम सेनगुप्ता, पीएन राय, प्रशांत बनर्जी, विश्वजीत बाउरी, रंजीत मोदी, कमल रवानी, शशिकांत दुबे, श्रीराम बाउरी, संजय सिंह, दुर्गा कर्मकार, इंद्रदेव रजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
बरवाअड्डा नकली शराब के साथ तीन अरेस्ट

बरवाअड्डा पुलिस ने बंगाल से बिहार ले जा रहे नकली शराब के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने जोड़ापीपल इलाके में एक गाड़ी से भारी मात्रा में नकली शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट भी किया है। नकली शराब ले जा रहे गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज गंगासागर ओझा ने बताया कि बंगाल से बिहार नकली शराब को ले जाया जा रहा था। पकड़े गये तीनों आरोपी पटना सिटी के रहने वाले हैं।
NHAI ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को मिलेगा लाभ

नेशनल हाईवे जीटी रोड को सिक्स लेन बनाने का काम चल रहा है। कई  जगहों पर रोड का काम रुका पड़ा है। हाल के दिनों रोड एक्सीडेंट में वृद्धि देखी जा रही है। इसलिए एनएचएआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इससे रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सके। किसी तरह की एक्सीडेंट होने व रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति 1033 नंबर पर फोन कर सकते हैं।फोन करने के बाद 10 मिनट के अंदर ही हाईवे एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचेगी।  घायल को हॉस्पीटल ले जायेगी।