धनबाद: नव निर्मित स्टेडियम को ठाकुर कुल्ही में शामिल किया जाए: मुकेश पांडेय

बीजेपी लीडर मुकेश पांडे के नेतृत्व में पार्टी का एक डेलीगेशन सहायक नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। वार्ड संख्या 21 में मौजूद नवनिर्मित स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गयी। 

धनबाद: नव निर्मित स्टेडियम को ठाकुर कुल्ही में शामिल किया जाए: मुकेश पांडेय

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडे के नेतृत्व में पार्टी का एक डेलीगेशन सहायक नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। वार्ड संख्या 21 में मौजूद नवनिर्मित स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गयी। 

यह भी पढ़ें:Congress MLA Cash Scandal : पश्चिम बंगाल में कैश के साथ अरेस्ट MLA की CBI जांच की मांग, कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर

 ठाकुरकुल्ही निवासियों ने स्टेडियम को नावाडीह क्षेत्र में होने से इनकार किया। लोगों का कहना था कि नवनिर्मित स्टेडियम ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में स्थित है, बावजूद बार-बार इसे नावाडीह स्थित स्टेडियम दर्शाया जा रहा है। यह अनुचित है। इस मामले धनबाद डीसी को भी आवेदन दिया गया। 
ठाकुरकुल्ही वासियों ने बताया कि स्टेडियम उनके क्षेत्र में आता है, लेकिन न्यूज पेपर में इसे नावाडीह स्थित स्टेडियम बताया जाता है। इससे आम लोगों में स्टेडियम के वास्तविक पता को लेकर असमंजस है। लोगों ने डीसी और नगर निगम से मांग की है कि उक्त स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में शामिल करें। स्टेडियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के नाम से किया जाए।ज्ञापन देने वालों में मदन मोहन सिंह, मुकेश पांडे, प्रद्युत कुमार राय, भोला नाथ पांडे, प्रभास प्रसाद, रंजीत जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।