Dhanbad: झरिया में आधी रात में सिंह मेंशन समर्थक की घर में किया मर्डर, फायरिंग, बमबाजी 

कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में सोमवार की आधी रात को क्रिमिनलों ने नंगा नाच किया। क्रिमिनलों ने सिंह मेंशन समर्थक धनजय यादव (36) की घर में घुसकर बेरहमी से मर्डर कर दिया है। घर में घुसकर पत्नी-बेटियों के सामने दर्दनाक मौत दी है। 

Dhanbad: झरिया में आधी रात में सिंह मेंशन समर्थक की घर में किया मर्डर, फायरिंग, बमबाजी 
धनजय यादव (फाइल फोटो)
  • घर में घुसकर पत्नी-बेटियों के सामने दी दर्दनाक मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में सोमवार की आधी रात को क्रिमिनलों ने नंगा नाच किया। क्रिमिनलों ने सिंह मेंशन समर्थक धनजय यादव (36) की घर में घुसकर बेरहमी से मर्डर कर दिया है। घर में घुसकर पत्नी-बेटियों के सामने दर्दनाक मौत दी है। 

यह भी पढ़ें:Bihar Caste Census: जाति आधारित गणना जारी रहेगी, HC ने सर्वे को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज

फैमिली के सामने उतारा मौत के घाट
क्रिमिनलों ने बाउंड्रीवाल फांदकर धनंजय के घर में प्रवेश किया। इसके बाद धनंजय के कमरे का गेट खुलवाया। जैसे ही धनंजय की वाइफ पूनम देवी ने घर का दरवाजा खोला वैसे ही क्रिमिनलों ने पिस्टल की नोंक पर सबको कब्जे में ले लिया।क्रिमिनलों ने धनंजय की दोनों बेटियों व पत्नी पर भुजाली सटाते हुए इन लोगों को जान मारने की बात कहने लगे। वे कह रहे थे कि सभी को मौत के घाट उतार दो।यह सुन धनंजय खुद को सरेंडर करते हुए कहा कि मुझे मार दो, लेकिन मेरी वाइफ और बच्चों को छोड़ दो। इसके बाद क्रिमिनलों ने धनंजय की वाइफ व बच्चियों के सामने ही ताबड़तोड़ भुजाली से प्रहार कर दिया। दो क्रिमिनल ने धनंजय को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

धनंजय की बॉडी के पास बम फेंका

जाते-जाते क्रि्मिनलों नेधनंजय की बॉडी के पास बम फेंका। मगर वह बम फटा नहीं। अगर वह बम फटता तो उसकी वाइफ, भाभी और दोनों बेटी की भी मौत हो सकती थी।जब उसकी भाभी गुलाबी देवी ने रोका तो उसे पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना के वक्त धनंजय के कमरे में उसकी पत्नी, भाभी और दोनों बेटी थे।

दूसरे कमरे में से रहे थे धनंजय के माता-पिता
धनंजय के कमरे से सटे दूसरे कमरे में उसके पिता भगवान यादव और उसकी मां सकली देवी सोई हुई थी। जब धनंजय के कमरे में मौत का तांडव चल रहा था। उस समय उसके माता-पिता को भनक तक नहीं लगी। क्रिमिनलों भागने के बाद उसके रिश्तेदारों व उसके माता-पिता को घटना की जानकारी मिली।

खाने का पहला निवाला तक चैन से नहीं हुआ नसीब
धनंजय अपने एक दोस्त गोलू के साथ बाइक से बिहार टाॅकिज स्थित होटल गया। वहां से अपने घर के समीप झरिया धनबाद मेन रोड के पास मौजूद एक होटल से तड़का दाल खरीदा। इसके बाद गोलू उसे बाइक से घर छोड़कर चला गया। इधर धनंजय अपने घर में भोजन का पहला निवाला लिया ही था कि क्रिमिनल उसके घर में आ धमके। घटना की सूचना मिलते ही धनंजय के ससुराल वाले धनसार हरिपुर धौड़ा से सिंहनगर पहुंचे। ऐना से उसके बहनोई बबन यादव और बहन मीना देवी पहुंची।

रामबाबू धिक्कार सहित सात लोगों के खिलाफ मर्डर का आरोप

धनंजय की बहन सह ऐना कोलियरी निवासी मीना देवी ने रामबाबू धिक्कार सहित सात लोगों के खिलाफ धनंजय की मर्डर का आरोप लगाते हुए झरिया पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। कंपलेनमें लिखा है कि सोमवार की देर रात मेरे भाई धनंजय के घर में सात बजे क्रिमिनल घुस गये, जिसका नेतृत्व रामबाबू धिक्कार कर रहा था। सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती के राजा धिक्कार के हाथ में पिस्टल था। नियर कलाली कतरास मोड़ निवासी महेश यादव के हाथ में भुजाली था। नियर कलाली कतरास मोड़ निवासी सद्दाम अंसारी के हाथ में बम था। गुलगुलिया बस्ती के कैलाश धिक्कार, रंजीत धिक्कार व राहुल धिक्कार उर्फ बाबा के हाथ में भुजाली था। ये सभी लोग मेरे भाई के कमरे में घुस गये, जहां मेरा भाई खाना खा रहा था। घर में घुसते ही सद्दाम ने बम फेंका पर वह फटा नही। महेश यादव, कैलाश धिक्कार, राहुल धिक्कार, रंजीत धिक्कार ने मेरे भाई के शरीर, सिर, गर्दन पेट, छाती, हाथ व दोनों पैरों पर कई वार किये। उसके बाद रामबाबू धिक्कार व राजा धिक्कार ने मेरे भाई के शरीर पर कई गोलियां मारी, जिससे मेरे भाई की वहीं मौत हो गई। मेरी बड़ी भाभी, मां तथा मैं बचाने के लिए दौड़े तो उन लोगों ने हमलोगों को धक्का देकर गिरा दिया। भाभी के सिर व पसली पर पिस्टल से प्रहार कर दिया।

घरवालों के साथ भी मारपीट

पीड़ित परिजनोंका कहना है कि सभी क्रिमिनल फोर व्हीलर से आये थे। इन लोगों ने धनंजय के घर के समीप झरिया केंदुआ मेन रोड में वाहन खड़ा कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर वाहन से धनबाद की ओर फरार हो गये। सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद धनंजय के गैराज का दरवाजा खोलकर फरार हुए थे।क्रिमिनलों के हमले के समय घर वाले बचाव के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन उनलोगों ने एक न सुनी। घरवालों के साथ भी मारपीट की।

धनंजय यादव और रामबाबू धिक्कार के बीच विवाद

पुलिस सोर्सेज का कहना है कि धनंजय यादव का विवाद रामबाबू धिक्कार से काफी समय से चल रहा था। धनंजय यादव और राम बाबू धिक्कार दोनों कोयले के धंधे में शामिल थे। इसके पहले भी कोयला चोरी समेत अन्य मामलों को लेकर धनंजय यादव और रामबाबू धिक्कार के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। रामबाबू धिक्कार अभी फरार चल रहा है। 18 जनवरी 2023 को सिंह नगर में गोली और बम चले थे. जिसमें निरंजन तांती नामक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था। रामबाबू धिक्कार सहित कई पर मामले दर्ज हुए थे। उस समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी धनबाद आये थे। इस घटना के बाद से ही रामबाबू धिक्कार फरार है। धनंजय यादव की मर्डर के बाद से एरिया में धिक्कार गुट का दबदबा अधिक हो  जाने की बात कही जा रही है।