धनबाद: सुदामडीह बिरसा पुल से दूध लोड वाहन दामोदर नदी में गिरा, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के बिरसा पुल से मंगलवार को दुध लदा टाटा 407 अनकंट्रोल होकर दामोदर नदी में गिर गया। गाड़ी में लोड दूध नदी में बहकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

धनबाद: सुदामडीह बिरसा पुल से दूध लोड वाहन दामोदर नदी में गिरा, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के बिरसा पुल से मंगलवार को दुध लदा टाटा 407 अनकंट्रोल होकर दामोदर नदी में गिर गया। गाड़ी में लोड दूध नदी में बहकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। ड्राइवर भोला पासवान और खलासी समीर मंडल ने कूदकर अपनी जान बचायी।

250 कैरेट अमूल दूध लदा टाटा 407 टाटा से गोविंदपुर जा रहा था। बिरसा पुल पर एक टेलर चकमा दे दिया। ड्राइवर ने ट्रेलर से बचने के लिए जैसे ही अपने 407 को दाहिने ओर काटा, अनकंट्रोल होकर पुल के रेलिंग तोड़कर नदी में गिरकर पलट गया। ड्राइवर व खलासी वाहन से कूद गये। वाहन पलटने के बाद दूध दामोदर नदी में बह गया।

वाहन पर 250 कैरेट अमूल दूध लदा था, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी गयी है। गाड़ी नदी में गिरते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी थी। सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की।