झारखंड: फुरकान अंसारी ने कांग्रेस लीडरशीप पर उठाया सवाल, कहा- मैं तो आरपीएन सिंह को ब्लॉक प्रसिडेंट भी नहीं बनाता

सीनीयर कांग्रेस लीडर, एक्स मिनिस्टर व गोड्डा के एक्स एमपी  नेता फुरकान अंसारी ने भी बिहार विधानसबा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीधे-सीधे एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी के ऑफिस व उनके ऑफिस से जुड़े नेताओं पर सवाल उठाया है।

झारखंड: फुरकान अंसारी ने कांग्रेस लीडरशीप पर उठाया सवाल, कहा- मैं तो आरपीएन सिंह को ब्लॉक प्रसिडेंट भी नहीं बनाता
फुरकान अंसारी (फाइल फोटो)।
  • पॉलिटिशियन को सलाहकार रखें राहुल, डॉ अजय को बिहार की राजनीति की समझ नहीं

बोकारो। सीनीयर कांग्रेस लीडर, एक्स मिनिस्टर व गोड्डा के एक्स एमपी  नेता फुरकान अंसारी ने भी बिहार विधानसबा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीधे-सीधे एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी के ऑफिस व उनके ऑफिस से जुड़े नेताओं पर सवाल उठाया है। बोकारो में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में फुरकान ने कहा कि कांग्रेस में बड़े परिवर्तन के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे। राहुल गांधी के ऑफिस में एमबीए और उच्च शिक्षा वाले लोग उनका सलाहकार बन कर बैठे हैं. इस कारण उन्हें इन बातों की जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर किन मुद्दों पर बोलना है। एक्स आइपीएस अफसर डॉ अजय कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव में वार रूम इंचार्ज बनाकर बिहार भेज दिया गया। उन्हें बिहार की राजनीति की समझ ही नहीं है।
फुरकान ने कहा कि कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए राहुल गांधी को अपने ऑफिस में पॉलिटिशियन को सलाहकार रखने की जरूरत है।राहुल गांधी के कार्यालय में रहने वाले लोगों को अगर फुरकान अंसारी को सर कहना पड़े तो इससे बड़े दुख की बात क्या हो सकती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दौरान कहलगांव में राहुल गांधी की चुनावी सभा में गोड्डा के कुछ लोग भी भाषण सुनने गये थे। गोड्डा के लोगों को राहुल की बात समझ में ही नहीं आयी। राहुल गांधी को लोकल मुद्दों पर भाषण देनी चाहिए वह नेशनल मुद्दों पर बोलते रहे। उन्हें कहां क्या बोलना है इसका भी ज्ञान नही है.  राहुल गांधी के द्वारा हो रही इन गलतियों को हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऑफिस में बैठे नौसिखियों की  वजह से ऐसा हो रहा है।
 
आरपीएन को ब्लॉक प्रसिडेंट नहीं बनने देते
उन्होंने झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पर भी हमला करते हुए कहा है कि अगर मेरा वश चले तो उन्हें ब्लॉक प्रसिडेंट तक नहीं बनने देते। फुरकान ने कहा कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और कांग्रेस के किसी लीडर से उन्हें कांग्रेस का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।  उनके साथ उनके पुत्र व जामताड़ा एमएलए डॉ इरफान अंसारी भी थे।
बिहार कांग्रेस समिति से हुई चूक के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन खराब हुआ
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने कहा की बिहार कांग्रेस समिति से हुई चूक के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन खराब हुआ  है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में झारखंड कद्दावर नेताओं की अनदेखी की गई जिसकी वजह से सीमांचल में ओवैसी की पार्टी जीती और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का बचाव करते हुए कहा कि वो गलत सलाहकारों के बीच फसे है जिस बजह से सही ग्राउंड रिपोर्ट उन्हें नही मिल रही है। इरफ़ान ने राहुल  गांधी को देश का बढ़िया बताते हुए कहा कि उनका वक़्त बुरा चल रहा है।