20 नवंबर से एक दिसंबर तक  मौर्य एक्सप्रेस पूजा स्पेशल के नाम से चलेगी

रेलवे फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए ट्रेन नंबर 05028/05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 20 नंवंबर से एक दिसंबर के बीच चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन अप व डाउन में 11 ट्रीप चलायी जायेगी।

  • गोरखपुर-हटिया के बीच 11 ट्रिप चलेगी

धनबाद। रेलवे फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए ट्रेन नंबर 05028/05027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 20 नंवंबर से एक दिसंबर के बीच चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन अप व डाउन में 11 ट्रीप चलायी जायेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के नौ कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच, वातानुकूलित 3-टियर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।
20 नवंबर से ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.25 खुलेगी। इसके बाद चौरी चौरा, गौरी बाजार स्टेशन, देवरिया सदर, भटनी, भटपररानी, मैरवा, सीवान, दुरांधा, एकमा, छपरा, डिगवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, गरौल, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बी पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवारा, बरौनी, हाथीदह, लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, चितरंजन, कुमारधुबी, और धनबाद में रात 2.43 बजे आयेगी। इसके बाद कतरासगढ़ से सुबह 3.14, चंद्रपुरा प्रस्थान सुबह 4.30, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 5.10, कोटशीला, झालदा, मुरी होते हुए, रांची सुबह 7.55 एवं हटिया सुबह 8.10 बजे  पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से एक दिसंबर तक कुल 11 ट्रिप चलेगी। हटिया शाम 4.50 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची शाम 5.15 होते हुए उसी रास्ते बोकारो स्टील सिटी शाम 7.50, चंद्रपुरा 8.25, कतरासगढ़ रात 9.02, धनबाद रात 10.05 बजे पहुंचेगी और उसके बाद शाम 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।