झारखंड: इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा में लेटरल एंट्री के लिए नहीं होगी इंटरेंस एग्जाम

झारखंड के इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इंस्टीच्युट्स में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए इस वर्ष इंटरेंस एग्जाम नहीं होगी। स्टेट गवर्नमेंट ने कोविड-19 संक्रमण के कारण इंटरेंस एग्जाम के बजाए Qualifying examination के नंबर के आधार पर इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा (लेटरल एंट्री) में एडमिशन लेने का निर्णय लिया है।

  •  दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए 19 से 22 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे
  • एआइसीटीई द्वारा तय गाइडलाइन के तहत इसमें एडमिशनन के लिए डिप्लोमा या बीएससी में मिनिमम 45 परसेंट नंबर 

रांची। झारखंड के इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इंस्टीच्युट्स में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए इस वर्ष इंटरेंस एग्जाम नहीं होगी। स्टेट गवर्नमेंट ने कोविड-19 संक्रमण के कारण इंटरेंस एग्जाम के बजाए Qualifying examination के नंबर के आधार पर इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा (लेटरल एंट्री) में एडमिशन लेने का निर्णय लिया है। हायर टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की अनुशंसा पर झारखंड Joint Entrance Competition Examination Board ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दी है।

दोनों कोर्सेज में एडमिशन के लिए 19 से 22 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे। इंजीनियिरंग (लेटरल एंट्री) में एडमिशन Qualifying examination अर्थात डिप्लोमा या बीएससी के नंबर के आधार पर होगा। इसके लिए State merit list जारी की जायेगी। एआइसीटीई द्वारा तय गाइडलाइन के तहत इसमें एडमिशन के लिए डिप्लोमा या बीएससी में मिनिमम 45 परसेंट नंबरअनिवार्य होना चाहिए। रिजर्वेशन कटगेरी के कैंडिडेट के लिए मिनिमम 40 परसेंट नंबर अनिवार्य रूप से होने चाहिए।

डिप्लोमा (लेटरल एंट्री) में एडमिशन मैथ सबजेक्ट के साथ इंटरमीडिएट साइंस या Vocational educationमें 12 वीं या आइटीआइ के नंबर के आधार पर होगा। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, वैसे कैंडिडेट जो दोनों इंटरेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर चुके हैं उनके लिए दोबारा आवेदन करना जरूरी नहीं है।वैसे कैंडिडेट जो एग्जाम रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण Qualifying examination का नंबर नहीं दर्ज कर सके थे वे फिर से लॉग इन होकर इसे दर्ज कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि लेटरल एंट्री के तहत इंजीनियरिंग में सीधे सेकंड सेमेस्टर तथा डिप्लोमा में थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन होता है। इसके लिए सीटें रिजर्व रहती हैं।
29 नवंबर से काउंसिलिंग

Jharkhand Joint Entrance Competition Examination Board दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर 24 नवंबर को Formal merit list जारी करेगा। 25-26 नवंबर को इसपर आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। इसकी समीक्षा के बाद 27 नवंबर को लास्ट merit list का प्रकाशन किया जायेगा। 29 नवंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी