धनबाद: सेल टासरा प्रोजेक्ट में एमडीओ की शीघ्र होगी नियुक्ति : सेल चेयरमैन सोमा मंडल

स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चेयरमैन सोमा मंडल ने गुरुवार को सेल जीतपुर, चासनाला कोलियरी व टासरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का दौरा किया। चेयरमैन ने चासनाला सीजीएम ऑफिस में अफसरों के साथ बैठक कर कोलियरी में सुरक्षा, कोल प्रोडक्शन की जानकारी ली। प्रोडक्शन में आ रही बाधाओं को दूर कर गुणवत्तापूर्ण कोल प्रोडक्शन करने का निर्देश दिया। 

धनबाद: सेल टासरा प्रोजेक्ट में एमडीओ की शीघ्र होगी नियुक्ति : सेल चेयरमैन सोमा मंडल

धनबाद। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चेयरमैन सोमा मंडल ने गुरुवार को सेल जीतपुर, चासनाला कोलियरी व टासरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का दौरा किया। चेयरमैन ने चासनाला सीजीएम ऑफिस में अफसरों के साथ बैठक कर कोलियरी में सुरक्षा, कोल प्रोडक्शन की जानकारी ली। प्रोडक्शन में आ रही बाधाओं को दूर कर गुणवत्तापूर्ण कोल प्रोडक्शन करने का निर्देश दिया। 

धनबाद: ईनर व्हील क्लब की ओर से SNMMCH में चला महिला जागरुकता अभियान

चेयरमैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेल ने इस वर्ष प्रोडक्शन को काफी बढ़ाया है। आने वाले वर्षों में भी प्रोडक्शन बढ़ाने को प्रयासरत है। इसके लिए हमलोगों को रा मैटेरियल जैसे कोकिंग कोल एरिया चासनाला, जीतपुर व तासरा आदि जगहों से कोल प्रोडक्शन बढ़ाना है। सेल के लिए कोकिंग कोल काफी महत्वपूर्ण है। हेमें कोलियरी व माइंस को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने, प्रोडक्शन बढ़ाने की हमें जरूरत है। इसके लिए ही कोलियरी में आए हैं।

प्रोडक्शन बढ़े व सेल अच्छा करे

उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन बढ़ाने व कर्मियों की समस्याओं का निराकरण करना है। प्रोडक्शन बढ़े व सेल अच्छा करे। यही हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि सेल की टासरा प्रोजेक्ट में शीघ्र ही माइंस डेवलपमेंट एंड आपरेटर (एमडीओ) की नियुक्ति होगी। इस प्रोजक्ट पर हमारा सबसे ज्यादा फोकस है। एमडीओ का एप्रूवल हो गया है। छह से आठ माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर धरातल पर काम शुरू किया जायेगा। सुरक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। सेल में कुछ वर्षों में दुर्घटना में कमी आई है। माइंस सुरक्षा को लेकर सेल को कई अवार्ड भी मिले हैं।

सेल चेयरमैन के साथ बीएसएल के डायरेक्टर प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश, सीजीएम सेल दिल्ली एनएम पाड़ी, सीजीएम दिल्ली प्रियरंजन के अलावा सेल कोलियरीज डिवीजन के कार्यपालक निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी, सीजीएम चासनाला मोहम्मद अदनान, सीजीएम कार्मिक संजय तिवारी, सीजीएम टासरा टीके राय, अजय कुमार, शिवराम बनर्जी, संजय कुमार, आदित्य सिंह, एसबी चौधरी, मोहित मालपानी, विद्याभूषण पांडेय, एएनजी हेंब्रम, वरुण कुमार, ललित झा, राजीव झा, जसीम अहमद, कुमार उपेंद्र, केपी महतो, एसके कुरील, सोमेन मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

सेल चेयरमैन सोमा मंडल रांची में हुए दो दिवसीय एनुअल बिजनेस प्लान में शिरकत करने के बाद बोकारो होते हुए पहले सेल की जीतपुर कोलियरी पहुंची। यहां माइंस का निरीक्षण करने के बाद सेल चासनाला के गेस्ट हाउस में पहुंची। चासनाला में वर्ष 1975 में शहीद हुए 375 खान श्रमिकों को शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि दी। यहां से सेल चासनाला कोल वाशरी पहुंची। उन्होंने वाश कोल प्रोडक्शन की जानकारी ली। डीप माइंस डिजीएम ऑफिस माडल रूम में सेल चासनाला कोलियरी की विस्तृत जानकारी ली। डीप माइंस माइंस का निरीक्षण कर टासरा प्रोजेक्ट में हो रहे कल प्रोडक्शन देखा। 
इससे पहले सेल की चेयरमैन जीतपुर के 14 नंबर सीम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश में स्टील प्लांट संचालित करने के लिए कोकिंग कोल की बहुत जरूरत है। मजदूर सुरक्षा के साथ अधिक प्रोडक्शन करने में जुट जाएं। 12 व 15 नंबर सीम को चालू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मजदूर काफी मेहनत कर कोयले का उत्पादन कर देश को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
बकाया एरियर व वंद माइंस को चालू कराने की मांग 
विभिन्न ट्रेड यूनियन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सेल चेयरमैन ने डीप माइंस के पास मुलाकात की। सीटू के सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो ने चासनाला की बंद माइंस को चालू कर प्रोडक्शन बढ़ाने व सेल कर्मियों का बकाया 1996 के एरियर की राशि का भुगतान करने की मांग रखी।