धनबाद: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने कराया 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह

"एक निकाह ऐसा भी" इसी स्लोगन के साथ केंदुआ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से केंदुआ 4 नंबर ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बरात में आये सैकड़ों मेहमानों और बारातियों का पूरे भव्य तरीके से स्वागत हुआ। सबके खानपान का पूरा ख्याल रखा गया।

धनबाद: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने कराया 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह

धनबाद। "एक निकाह ऐसा भी" इसी स्लोगन के साथ केंदुआ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से केंदुआ 4 नंबर ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बरात में आये सैकड़ों मेहमानों और बारातियों का पूरे भव्य तरीके से स्वागत हुआ। सबके खानपान का पूरा ख्याल रखा गया।

यह भी पढ़ें:बिहार: वैशाली में ट्रक ड्राइवर ने बच्चोंं को रौंदा, छह बच्चों समेत आठ की मौत
फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा के अनुसार तमाम जोड़ों को दीवान, अलमारी, फ्रीज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी पंखा, बर्तन सेट, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के सारे सामान देकर विदाई दी गई। वहीं ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी ने जानकारी दी है कि यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती है। इंशाल्लाह आगे भी करती रहेगी। आगामी नवंबर 2023 को भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा।
बतौर चीफ गेस्ट हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता एवं जामताड़ा एमएलए  इरफान अंसारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पुण्य का काम हर जिला हर प्रखंड में होना चाहिए, सभी को मेरी बधाई एवं शुभकामनाएं है। संस्था के सदस्यों ने स्थानीय कई जन समस्याओं विशेष कर पेयजल की समस्या से संबंधित आग्रह पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा। इसके निदान का स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वाशन दिया।
मौके पर मन्नान मालिक, सुशील सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, सुल्तान अहमद खान, शमशेर आलम, मुख्तार खान, अफज़ल खान, निसार आलम, रुस्तम अंसारी, हाजी ज़मीर आरिफ, हातिम अंसारी, शाहिद कमर, शाहिदा कमर, जुली परवीन, ऐनुल होदा सहित कई दरगाह के सूफी संत और उलमा ए केराम व कई दलों के नेतागण एवं कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केंदुआ नंबर 4 के सदर मो. कलाम, फाउंडेशन के सदस्य मो. जमीर, मंजर अंसारी, जावेद आलम, समाजसेवी मुनव्वर हुसैन, डॉ. रिजवान, गुलाम अहमद रजा उर्फ राजन, मुमताज आलम, कलामुद्दीन, मो. निजाम, मिस्टर, शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल, वकार एवं केंदुआ नंबर 4 के सैकड़ों नौजवानों की सराहनीय भूमिका रही।